क्या ट्रंप के टैरिफ का जवाब देगा भारत? जानें क्या हो सकता है अगला कदम

क्या ट्रंप के टैरिफ का जवाब देगा भारत? जानें क्या हो सकता है अगला कदम
ट्रंप टैरिफ

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सरकार से जवाब मांग रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर बात भी की. उन्होंने क्या कहा, इससे पहले आइए ये जानते हैं कि ट्रंप के टैरिफ पर भारत क्या करेगा. चर्चा ये भी जोरों पर है कि क्या भारत कोई जवाबी एक्शन लेगा?

फिलहाल भारत ऐसा कोई एक्शन नहीं लेगा जिससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ें. बल्कि भारत इस मामले का हल बातचीत के जरिए निकालेगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दो टूक कहा है कि देशहित हमारी सरकार की प्राथमिकता है. अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है. मोदी सरकार किसानों, उद्यमियों, श्रमिकों, निर्यातकों, एमएसएमई व सभी हितधारकों को महत्व देती है.

दिल्ली और वाशिंगटन में चार बैठकें हुईं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिकी के बीच दिल्ली और वाशिंगटन में चार बैठकें हुईं. दोनों देशों ने मार्च 2025 में पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी. इसका मकसद अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना था. सरकार हालिया घटनाक्रम के असर का आकलन कर रही है.

सभी हितधारकों से बातचीत की जा रही

उन्होंने कहा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सभी हितधारकों से बातचीत कर रहा है और जानकारी ले रहा है. हम देश के हितों को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. भारत आज फ्रेजाल फाइव से निकलकर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है.

हम ऐसे ही समझौते करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

पिछले 11 साल में भारतीय निर्यात में लगातार इजाफा हुआ है. भारत ने यूएई, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया एवं एफटा (यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ) देशों के साथ लाभकारी व्यापार समझौते किए हैं. हम अन्य देशों के साथ भी ऐसे ही समझौते करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सरकर को विश्वास है कि हम विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर तेजी से अपनी जर्नी जारी रखेंगे.

कांग्रेस का सरकार पर हमला

उधर, पीयूष गोयल द्वारा दी गई इस जानकारी पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने वास्तविक मुद्दों पर संसद में बात नहीं की. कांग्रेस ने कहा कि मंत्री ने देश की चिंताओं का समाधान नहीं किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी मित्रता को लेकर जो भरोसा किया था, वो पूरी तरह से खोखला निकला.

जयराम रमेश ने कहा, आज वाणिज्य मंत्री ने संसद में ट्रंप और अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया. अमेरिका के साथ ट्रेड डील न हो पाने, अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस व ईरान के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गई. देश की चिंताओं का कोई समाधान नहीं किया गया.