साल 2002 में जेनिफर विंगेट ने “शाका लाका बूम बूम” से टेलीविजन में डेब्यू किया था. जेनिफर ने शो “कसौटी जिंदगी की” में स्नेहा बजाज का किरदार निभाया था. आगे चलकर उन्होंने “दिल मिल गए” में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता, “सरस्वतीचंद्र” में कुमुद सुंदरी देसाई, “बेहद” में माया मेहरोत्रा और “बेपनाह” में ज़ोया सिद्दीकी के दमदार रोल प्ले किए.