राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. आरजेडी (RJD) सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में कहा कि सदन में सर्वसहमति से प्रस्ताव लाया जाए और बार बार झूठे बयान देने वाले ट्रंप की निंदा की जाए. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की तुलना कॉमिक्स के मुख्य पात्र चाचा चौधरी से करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में सीजफायर को लेकर झूठा दावा करने के कारण उनके विरूद्ध संसद में निंदा प्रस्ताव पारित करवाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप को सदी का सबसे बड़ा झूठा करार दिया.
मनोज झा ने पहलगाम हदसे का जिक्र करते हुए कहा कि इस हादसे में जिन 26 लोगों की जान गई, उनकी पीड़ा सिर्फ उनके परिवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे राष्ट्र की भी पीड़ा है. हमारा देश हमेशा से इस बात के लिए जाना जाता है कि जब भी कोई आपदा आती है, तो पूरा भारत एकजुट होकर सोचता है और काम करता है. जैसा कि हमने कोविड महामारी के समय भी देखा था.
सत्तापक्ष और विपक्ष का मत देश का मत- मनोज झा
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार और राष्ट्र को एक-दूसरे का पर्याय नहीं माना जा सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य की ओर ध्यान दिलाया, जो उन्होंने कल लोकसभा में दिया था कि वो देश का पक्ष रखने आए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज झा ने कहा कि संसद में दोनों सत्तापक्ष और विपक्ष का मत देश का मत है, मगर प्रधानमंत्री को तो सरकार का पक्ष रखने के लिए बोलना था.
चाचा चौधरी जैसे ट्रंप – मनोज झा
मनोज झा ने ट्रंप को लेकर कहा कि उनमें चाचा चौधरी के सारे नेगेटिव गुण दिखाई देते हैं, उनमें एक चौधराहट सवार हो गई. उन्होंने सदन से अनुरोध किया कि यह सदन एकमत होकर उस प्रस्ताव को पारित करे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार लगाए जाने वाले दावों की कड़ी निंदा की जाए और उन्हें इस शताब्दी का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला घोषित किया जाए. वहीं उन्होंने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग भी की.