ड्रग माफिया पर MP सरकार का बुलडोजर एक्शन, तस्कर यासीन अहमद पर बड़ी कार्रवाई

ड्रग माफिया पर MP सरकार का बुलडोजर एक्शन, तस्कर यासीन अहमद पर बड़ी कार्रवाई

Bhopal News: भोपाल में ड्रग्स तस्करी और अपराध की दुनिया से जुड़े यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। बुधवार को भोपाल के आनंद नगर कोकता इलाके में स्थित यासीन के अवैध वेयरहाउस और गो-फार्म को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

कार्रवाई (Bhopal News) में 15 से ज्यादा जेसीबी मशीनें और 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच यह ऑपरेशन पूरा किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

90 करोड़ की अवैध संपत्ति का भंडाफोड़

प्रशासन (Bhopal News) की जांच में खुलासा हुआ है कि यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली ने मिलकर भोपाल में करीब 90 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति खड़ी कर ली थी। इनमें से 6 अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू की गई है। यह पहला मामला है जब किसी ड्रग्स माफिया के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर बुलडोजर चलाया गया है।

हथियार, ड्रग्स और आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद

करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच ने यासीन (Bhopal News) को भोपाल के शाही दरबार इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक पिस्टल और 14 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। यासीन की लग्जरी स्कॉर्पियो पर विधानसभा का वीआईपी पास भी मिला, जो जांच का विषय बना हुआ है।

जांच में यासीन के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और हिंसा के क्लिप भी मिले हैं। ये क्लिप यासीन की आपराधिक मानसिकता और नेटवर्क को उजागर करते हैं।

चाचा शाहवर पर नाबालिग से रेप का केस

जांच के दौरान यासीन (Bhopal News) के चाचा शाहवर मछली पर भी बड़ा खुलासा हुआ। एक 25 वर्षीय महिला ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2018 में, जब वह नाबालिग थी, शाहवर ने उससे रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। यह मामला अब POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पहले से दर्ज हैं कई संगीन केस

यासीन मछली पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं:

  • ड्रग्स तस्करी
  • अपहरण और बंधक बनाना
  • अड़ीबाजी व मारपीट

महिलाओं से छेड़छाड़ और धमकी

27 जुलाई को कोहेफिजा थाने में यासीन पर अपहरण और लूट का मामला दर्ज किया गया था। तलैया और निशातपुरा थानों में भी उस पर मारपीट व छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं। फिलहाल यासीन क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है, और उससे ड्रग्स नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है।

प्रशासन का सख्त संदेश: अपराधियों को नहीं मिलेगी जगह

भोपाल पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है। ड्रग्स माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर सीधे बुलडोजर चलाकर जनता में एक मजबूत संदेश दिया गया है कि अपराध और दबंगई का अब कोई ठिकाना नहीं रहेगा।