बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जिन्हें अलग-अलग कारणों से याद या फिर पसंद किया जाता है. कुछ को उनके डांस के लिए तो कुछ को उनके शानदार लुक्स या फिर क्यूटनेस के लिए. कुछ को उनकी सदाबहार एक्टिंग के लिए तो कुछ एक्टर्स अपने एक्शन सींस को लेकर फैंस का दिल जीतते हैं. वहीं एक एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने सच्चे दिल और सेवा से लोगों का दिल जीता और वो आज भी सभी के सुपरहीरो हैं.
हम बात कर रहे हैं एक्टर सोनू सूद की. वही सोनू, जिन्होंने कोरोना में लोगों के लिए मसीहा बनकर काम किया. सोनू ने ना सिर्फ लोगों को उनके घर पहुंचाया, बल्कि उनके रहने, खाने-पीने और हर तरह की जरूरत का ध्यान रखा. यूंहीं सोनू को रियल लाइफ हीरो नहीं कहा जाता. उन्होंने सच्चे दिल से लोगों के लिए ये सब किया है.
आज है सोनू सूद का बर्थडे
आज सोनू का बर्थडे है. बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि सोनू को उनके करियर के शुरुआती दिनों में शहंशाह अमिताभ बच्चन से कम्पेयर किया जाता था. हालांकि, ऐसा उनकी एक्टिंग को लेकर नहीं था, बल्कि उनके लुक्स को लेकर था. कई लोगों का मानना था कि एक्टर की शक्ल, बिग बी के शुरुआती दिनों वाले लुक्स से काफी मिलती है. सोनू के करियर के शुरुआती दिनों में वो थोड़े पतले थे और उनकी हाइट भी काफी अच्छी थी. ऐसे में उस वक्त इंडस्ट्री में कई लोग उन्हें बिग बी से कम्पेयर करते थे.
भारत की सबसे बड़ी थाली
वैसे ये बात भी कम लोगों को ही पता है कि हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट “गिस्मत जेल मंडी” में सोनू सूद के नाम पर “भारत की सबसे बड़ी थाली” का नाम रखा गया है. ये थाली 20 लोगों के लिए पूरी पड़ती है और इसे एक जेल थीम वाले रेस्टोरेंट में लॉन्च किया गया था. सोनू सूद ने खुद इस थाली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. सोनू को इंडस्ट्री में उनके कामों और शानदार किरदारों के लिए खूब प्यार मिलता है.