पीएम मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया. पीएम मोदी की मुलाकात मालदीव के राष्ट्रपति से हुई. दोनों देशों में कई समझौते भी हुए. भारत ने मालदीव को 4 हजार 850 करोड़ रुपये की मदद की है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा लेकर कहा कि उनकी इस यात्रा से मालदीव में टूरिज्म बढे़गा. भारत एक ऐसा प्रमुख देश है जो द्वीपीय देश में टूरिज्म को आगे बढ़ाने पर जोर देता है. मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के साथ ओपन ट्रेड समझौते को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में चल रही बातचीत को लेकर वह उन्हें बहुत आशा है.
मालदीव के लिए भारत एक महत्वपूर्ण पार्टनर
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा से पर्यटन तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही हमारे लोगों में आपसी संपर्क को बढ़ाने में मजबूती भी मिलेगी. हमने FTA बातचीत (एफटीए वार्ता) शुरू कर दी है, और इसके जल्दी ही पूरे होने की उम्मीद है. हम सब ने यह देखा है कि भारत ने किस तरह से मालदीव की मदद की है, और इसमें कोई शक नहीं कि भविष्य में मालदीव के लिए भारत एक महत्वपूर्ण पार्टनर साबित होगा.
भारत ने जिस तरह से मालदीव के टूरिज्म को बढ़ाने में योगदान दिया है. उसे लेकर मोहम्मद मुइज्जू ने भारत की तारीफ की है. मुइज़्ज़ू के भारत आने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वो भारत आने के लिए प्लान बना रहे हैं.
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वो इस समारोह में शामिल होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी की मुइज्जू से वार्ता के बाद भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूती मिलेगी.