सबकी नाक में दम कर देगी प्रभास-तृप्ति डिमरी की जोड़ी! स्पिरिट पर आ गया सबसे बड़ा अपडेट

सबकी नाक में दम कर देगी प्रभास-तृप्ति डिमरी की जोड़ी! स्पिरिट पर आ गया सबसे बड़ा अपडेट
प्रभास और तृप्ति डिमरी

संदीप रेड्डी वांगा अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही चर्चा का विषय बन गए थे. उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की और उनकी इसी फिल्म का देशभर में भारी विरोध भी हुआ. फिल्म को लेकर लोगों की दोराय नजर आई. अब डायरेक्टर एनिमल के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट के जरिए एक बार फिर से दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छा जाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म स्पिरिट को लेकर डायरेक्टर ने हाल ही में कुछ जरूरी अपडेट दिया है जो प्रभास और तृप्ति डिमरी के फैंस को खुश कर सकता है.

कब शुरू होगी स्पिरिट की शूटिंग?

स्पिरिट फिल्म में पहले प्रभास के अपोजिट बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं. लेकिन उनके फिल्म से हटने के बाद अब इसमें न्यू सेंसेशन तृप्ति डिमरी लीड रोल करती नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मानें तो इस कास्ट के साथ ही वे फिल्म में आगे बढ़ना चाहते हैं. वे जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. इस फिल्म की शूटिंग लीड कास्ट के साथ सितंबर के महीने से ही शुरू कर दी जाएगी. मेकर्स की ऐसी भी प्लानिंग है कि इसकी शूटिंग को कॉन्टिन्यूअस रखा जाएगा. डायरेक्टर की मानें तो पहले से ही इस फिल्म की म्यूजिकल कंपोजीशन्स पूरी कर दी गई हैं. इस फिल्म के गाने कंपोजर हर्षवर्धन रामेश्वर ने लिखे हैं.

Ranbir Kapoor Actor (2)

क्या बजट वसूल पाएगी स्पिरिट?

स्पिरिट फिल्म का बजट काफी ज्यादा माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 300 करोड़ से 500 करोड़ के बीच में हो सकता है. ऐसे में फिल्म को शुरुआती दिनों की कमाई से काफी उम्मीदें होंगी. जब स्पिरिट के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि जितना बजट प्रड्यूसर ने इस फिल्म के लिए लगाया है वो पूरी तरह से सेफ हैं. इसकी वजह सिर्फ उनका और प्रभास का डेडली कॉम्बिनेशन ही नहीं है बल्कि फिल्म के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी हैं.

संदीप ने कहा कि टीजर, ट्रेलर और सॉन्ग रिलीज को लेकर अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्म ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है. आमतौर पर फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई शेड्यूल्स फिक्स किए जाते हैं और टुकड़ों में शूटिंग की जाती है. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग भी अलग तरह से की जाएगी. फिल्म की शूटिंग को एक साथ खत्म करने की तैयारी है और इसके शूटिंग प्लान्स भी तय कर लिए गए हैं. अब तो फिल्म के डायरेक्टर ने ही प्रेडिक्शन कर दिया है और बता दिया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म सबकी छुट्टी करने वाली है.