धीमी पड़ी सैयारा की रफ्तार, 8 दिन में इतने कमाए, क्या बनेगी देश की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म?

धीमी पड़ी सैयारा की रफ्तार, 8 दिन में इतने कमाए, क्या बनेगी देश की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म?
सैयारा ने कितने कमाए?

फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा का जलवा रिलीज के एक हफ्ते बाद भी कायम है. भले ही पिछले 2 दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इसके बाद भी फिल्म का कलेक्शन काफी सही जा रहा है. इस वीकेंड में फिल्म इस छोटे से घाटे को भी आसानी से रिकवर कर लेगी. साथ ही ये फिल्म तेजी से एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है. ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म का. अगर ये फिल्म इस रफ्तार से भी आगे कमाई करती है तो आने वाले वक्त में ये हिंदी की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन सकती है.

सैयारा ने 8 दिन में कितने कमाए?

सैयारा की बात करें तो इसे काफी अच्छी स्टार्ट मिली थी. इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर ही 21.5 करोड़ कमा दिया था कि आगे इसका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा. बिना ज्यादा जोर-शोर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म देखते ही देखते लोगों के दिलों में भी घर कर गई और पहले वीकेंड में फिल्म ने 83.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इसके बाद वीकडेज में आमतौर पर फिल्मों का कलेक्शन लगभग आधा हो जाता है. लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा देखने को नहीं मिला. इस फिल्म ने वीकडेज में भी अपनी ग्रिप मेंटेन रखी और 5 दिनों में 107 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया. इस लिहाज से सैकनिल्क के मुताबिक 8 दिनों में इस फिल्म ने 190.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

कितना रहा सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

सैयारा फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धीरे-धीरे पसंद की जा रही है. फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशों में भी 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 8 दिन में 255 करोड़ रुपए का हो चुका है. 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ये फिल्म रिलीज के 8 दिन में ही बजट का 6 गुना कमा चुकी है. आने वाले समय में इस फिल्म से और भी बड़े धमाल देखने को मिल सकते हैं.

सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन सी है?

सैयारा की सफलता हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. ये फिल्म अब तेजी से हिंदी की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. अभी तक के इतिहास की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की कबीर सिंह को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म कहा जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 331.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं विदेशों में इसने 47.78 करोड़ रुपए कमा लिए थे. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 379.02 करोड़ कमाए थे. ऐसे में सैयारा को इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इसी फ्लो को बरकरार रखना होगा.