बॉलीवुड में आज भी अमिताभ बच्चन का कद सबसे बड़ा है. उनके बाद भी इंडस्ट्री में कई सुपरस्टर आए, लेकिन कोई भी बिग बी के स्टारडम को हिला नहीं सका और उनके मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. बॉलीवुड में आज भी बिग बी को काफी प्यार और मान-सम्मान मिलता है. बिग बी को मानने वालों में और उन्हें बेहद सम्मान देने वाले कलाकारों में अनिल कपूर भी शामिल हैं. अनिल कपूर के दिल में बिग बी के लिए इतनी मोहब्त और इतनी इज्जत है कि एक बार तो अनिल अमिताभ बच्चन के कदमों में लेट गए थे.
जो वाकया हम आपको बता रहे हैं वो अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का है. एक बार अनिल कपूर बिग बी के शो में पहुंचे थे और अनिल ने बिग बी को अपने साथ डांस करने के लिए कहा था था. पहले तो अमिताभ राजी नहीं हुए, लेकिन जब अनिल ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया तो बिग बी पिघल गए थे और फिर उन्होंने डांस किया था. इस घटना से पहले अमिताभ बच्चन से अनिल कपूर ने माफी भी मांगी थी.
अनिल ने मांगी थी बिग से माफी
अनिल कपूर ने पहले शो में बिग बी के कहने पर डांस किया था. इसके बाद अनिल ने बिग बी से डांस की रिक्वेस्ट करते हुए कहा था, ”सर एक रिक्वेस्ट है, मेरा डांस बड़ा आसान था, लेकिन आपका एक सिग्नेचर स्टेप है. जो अपने कहा मैंने किया.” अनिल की बात सुनते ही बिग बी ने कहा, ”मैं आपसे बड़ा हूं.” ये सुनते ही अनिल कपूर ने अमिताभ से सॉरी कहा था.
फिर अमिताभ के कदमों में लेटे अनिल
अमिताभ ने आगे अनिल से कहा था, ”इस समय मैं आपको आदेश देता हूं कि आप अपनी सीट ग्रहण करें शांतिपूर्वक.” बिग बी के इतना कहते ही अनिल, अमिताभ की सीट के पास चले गए थे और उनके कदमों में लेट गए. इसके बाद अमिताभ ने उन्हें उठाया और फिर भी अनिल बिग बी से डांस की रिक्वेस्ट करते रहे. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ‘आपका क्या होगा जनाब-ए-अली’ गाने पर डांस किया था. जिस पर ऑडियंस ने जमकर शोर मचाया था और खूब तालियां बजाई थीं.