कोई समस्या नहीं… एअर इंडिया ने की सभी विमानों की फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच पूरी

कोई समस्या नहीं… एअर इंडिया ने की सभी विमानों की फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच पूरी
एअर इंडिया

एअर इंडिया और इसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) की जांच पूरी कर ली है. डीजीसीए के 14 जुलाई 2025 के निर्देशों के अनुसार यह जांच समय पर पूरी की गई. जांच में किसी भी तरह की खराबी नहीं पाई गई. एअर इंडिया ने 12 जुलाई को ही स्वेच्छा से यह जांच शुरू कर दी थी.

एअर इंडिया ने यह जानकारी डीजीसीए को दे दी है और कहा है कि वह यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

दरअसल, इस साल 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान AI171 उड़ान भरने के तुरंत बाद लगभग 32 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 230 यात्रियों और 12 क्रू के सदस्यों को ले जा रहा यह विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर आवासीय क्षेत्र में डॉक्टरों के एक छात्रावास से टकराने से पहले 625 फीट की ऊंचाई पर सिग्नल खो बैठा था. हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से केवल एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक ही जीवित बचा था. इसके अलावा जमीन पर 19 अन्य लोग मारे गए और 67 गंभीर रूप से घायल हो गए थे.