बॉलीवुड छोड़कर खेती करने वाले थे सुनील दत्त, नरगिस की एक ‘हां’ ने बदल दी जिंदगी

बॉलीवुड छोड़कर खेती करने वाले थे सुनील दत्त, नरगिस की एक ‘हां’ ने बदल दी जिंदगी
सुनील दत्त और नरगिस

संजय दत्त के माता-पिता दोनों ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार थे. संजय दत्त की मां नरगिस और पिता सुनील दत्त दोनों ने ही बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया था. दोनों फिल्मों के साथ-साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. सुनील और नरगिस अलग-अलग धर्मों से थे, ऐसे में इनकी शादी और रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा.

सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी कभी बॉलीवुड की सबसे शानदार और चर्चित जोड़ी थी. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बड़े पर्दे पर दोनों मां-बेटे के किरदर में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन, उसी पिक्चर की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इसी बीच सुनील ने एक दिन नरगिस को प्रपोज कर दिया. नरगिस ने कोई जवाब नहीं दिया तो अभिनेता काफी डर गए थे. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर अपने गांव जाकर खेती करने का मन बना लिया था.

जब सुनील ने किया नरगिस को प्रपोज

सुनील और नरगिस ने साल 1958 में शादी की थी. इससे पहले दोनों का अफेयर चला था. साल 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील ने नरगिस के बेटे का किरदार निभाया था, जिसका नाम बिरजू था. नरगिस, सुनील को फिर बिरजू नाम से ही बुलाने लगीं. सेट पर दोनों का इश्क परवान चढ़ता गया और फिर एक दिन मौका पाकर सुनील ने अपने दिल की बात नरगिस से कह दी.

दिवंगत अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन नरगिस उनके घर पर आई थी, जब वो जाने लगी तो सुनील ने उनसे कहा कि मैं आपको छोड़ देता हूं. सुनील फिर अपनी फिएट कार से एक्ट्रेस को छोड़ने गए थे. अभिनेता ने बताया था, ”मैंने काफी हिम्मत जुटाते हुए उनसे कहा- ‘मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ”हां बिरजू बताओ. मैंने उनसे सीधे कहा, ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगी?”

बॉलीवुड छोड़कर खेती करने वाले थे सुनील

नरगिस ने सुनील को कोई जवाब नहीं दिया और फिर वो अपना घर आने पर कार से उतरकर चली गईं. सुनील ने आगे कहा था कि मैंने सोच लिया था कि अगर नरगिस ने ना कह दिया तो मैं बॉलीवुड छोड़कर गांव चला जाऊंगा और खेती करूंगा. लेकिन, कुछ दिनों के बाद नरगिस ने अपना जवाब सुनील दत्त की बहन को दे दिया था. सुनील से उनकी बहन ने कहा था, ”नरगिस जी मान गई हैं.” इसके बाद नरगिस और सुनील ने 1958 में शादी रचा ली थी. कपल के तीन बच्चे, नम्रता दत्त, प्रिया दत्त और संजय दत्त हुए. नरगिस का साल 1981 में और सुनील दत्त का 2005 में निधन हो गया था.