छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था.
आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि अभियान के दौरान शुक्रवार दोपहर से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही थी. उन्होंने बताया कि अब तक तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव, एके-47 और एसएलआर राइफल, कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान
आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए इसमें शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती. उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों ने नक्सलियों और माओवादियों के कई टॉप लीडरों को ढेर किया है, जिसके बाद से नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं.
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर प्राप्त हो रही है।
इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूँ और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूँ।
जवानों के पराक्रम से
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 18, 2025
छत्तीसगढ़ CM ने जवानों को बधाई दी
नारायणपुर में मिली इस सफलता को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, “इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं. जवानों के पराक्रम से ‘नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं. जय हिंद, जय छत्तीसगढ़!.”
गृह मंत्री की नक्सलियों को चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह साफ कर चुके हैं कि 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाना है. इसी लक्ष्य को देखते हुए सुरक्षाबल आए दिन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने और सरेंडर करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अब बातचीत का समय नहीं बचा है. यह सरेंडर करने का सबसे उचित अवसर है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह मौका गवांया गया तो इसके परिणाम नक्सलियों के लिए घातक होंगे.