देश में तेजी से बढ़ रही है बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों की संख्या, आखिर क्या है वजह

देश में तेजी से बढ़ रही है बिटकॉइन में पैसा लगाने वालों की संख्या, आखिर क्या है वजह

बिटकॉइन की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के चलते क्रिप्टो मार्केट में भारतीय निवेशकों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ी है. ये ट्रेंड पिछले हफ्ते से काफी तेजी से बढ़ा है. कुछ बड़े क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है, जिसमें CoinDCX, CoinSwitch, Mudrex और ZebPay शामिल हैं. इनका कहना है कि पिछले हफ्ते से ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी आई है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 7 दिन में इन सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग का फ्लो करीब 1500 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

हैरानी बात ये है कि जुलाई के महीने में अकेले CoinDCX डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम में 40% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो पिछले महीने के मुकाबले 78 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. प्लेटफॉर्म के स्पॉट और फ्यूचर ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी सप्ताह-दर-सप्ताह 22% की वृद्धि देखी गई. एक्सचेंज ने बताया कि अकेले स्पॉट वॉल्यूम में 145% की बढ़ोतरी हुई है.

ट्रेडिंग वॉल्यूम तेजी से बढ़ा

मुड्रेक्स ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान उसका ट्रेडिंग वॉल्यूम डबल हुआ है. अकेले बढ़ा हुआ 40% वॉल्यूम टियर-2 और टियर-3 शहरों से आया है. इस बीच, जेबपे के औसत साप्ताहिक वॉल्यूम में 75% की बढ़ोतरी देखी गई. जेबपे के मुताबिक, मुताबिक बिटकॉइन की यह तेजी बड़ी कंपनियों की बढ़ती दिलचस्पी, बेहतर नियमों और अच्छे आर्थिक हालात की वजह से आ रही है. जेबपे के मानें तो एक तरफ बिटकॉइन और एथेरियम की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है, वहीं मीम टोकन जैसे Pengu और Bananas31 में भी निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

छोटे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी

CoinDCX के को फाउंडर मृदुल गुप्ता ने बताया 10 से 15 जुलाई के बीच बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़कर 1 करोड़ के करीब पहुंच गई. इसी वजह से छोटे निवेशकों से लेकर बड़े निवेशकों तक की दिलचस्पी बढ़ गई. प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई तक बिटकॉइन का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.66 करोड़ तक पहुंच गया. रोजाना औसत 11 लाख रहा, जो जून में करीब 6.2 लाख रोज रहता था. जुलाई में ये वॉल्यूम से करीब 80% बढ़ा है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में क्रिप्टो मार्केट स्थिर हो सकता है. मुड्रेक्स के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल के मुताबिक, बिटकॉइन जल्द ही 1.20 करोड़ के पार जा सकता है.

कितनी जाएगी बिटकॉइन की कीमत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्तों में क्रिप्टो मार्केट थोड़ी स्थिर हो सकती है. बिटकॉइन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ी है और बड़ी कंपनियां इसमें ज्यादा रुचि ले रही हैं, हालांकि छोटे निवेशकों के लिए अभी भी काफी गुंजाइश बाकी है. लेकिन मृदुल गुप्ता ने चेतावनी दी कि रेजिस्टेंस लेवल के पास कम लिक्विडिटी, अचानक आने वाले आर्थिक झटके और डेरिवेटिव्स मार्केट में ज्यादा लीवरेज के कारण शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन उनका मानना है कि 2025 के आखिर तक बिटकॉइन 1.30 करोड़ के करीब जा सकता है.