स्वच्छता में इंदौर का ताज बरकरार, नोएडा ने भी मारी बाजी, जानें किस-किस शहर ने गाड़ा झंडा

स्वच्छता में इंदौर का ताज बरकरार, नोएडा ने भी मारी बाजी, जानें किस-किस शहर ने गाड़ा झंडा
इंदौर स्‍वच्‍छता में नंबर वन

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के परिणाम आज यानी कि 17 जुलाई को सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने बाजी मारी है. तो वहीं दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई आया है. हर साल से अलग इस साल जनसंख्या के आधार पर श्रेणियों में बांटा गया है. ये पूरा कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.

इंदौर ने लगातार आठवीं बार स्वच्छता का ताज बरकरार रखा है. सूरत ने पिछले साल भी इंदौर के साथ स्वच्छता का पुरस्कार शेयर किया था. हालांकि इस सूरत दूसरे नंबर पर आया है.

इस बार सुपर स्वच्छ लीग 5 श्रेणियों बांटा गया है. इसमें 10 लाख से जयादा आबादी, 3 से 10 लाख की आबादी, 50 हज़ार से 3 लाख की आबादी, 20 से 50 हज़ार आबादी, 20 हज़ार से कम आबादी वाली जगहों को शामिल किया गया है.

यह एक अलग दौर- विजयवर्गीय

स्वच्छता में इंदौर ने आंठवी बार बाजी मारी है, इसका अवॉर्ड में लेने के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ही पहुंचे. विजयवर्गीय ने सोशल मीडिय पर लिखा कि सुपर स्वच्छ इंदौर, यह एक अलग दौर !!! आज नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पुरस्कार प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

आगे लिखा कि इंदौर को लगातार आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसी के साथ मध्य प्रदेश को अन्य श्रेणी में भी अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं. सभी नागरिकों एवं निकायों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

इंदौर का ताज बरकरार

सुपर स्वच्छ लीग की पहली श्रेणी में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर ने अपना ताज बरकरार रखा है. वहीं इस पहले स्थान पर सिंगल नाम है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नवी मुंबई तो वहीं चौथे नंबर पर विजयवाड़ा ने बाजी मारी है.

नोएडा ने भी मार ली बाजी

सुपर स्वच्छ लीग में 3 से 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में नोएडा ने बाजी मारी है. इसके अलावा चंडीगढ़ दूसरी, मैसूर तीसरे, उज्जैन चौथे, गांधीनगर पांचवें और गुंटूर छठे स्थान पर रहा है.

इन शहरों ने मारी बाजी

50 हज़ार से 3 लाख की आबादी के सुपर स्वच्छ लीग में नई दिल्ली ने अपना दबदबा बनाया है. इस कैटेगरी में दूसरे नंबर तिरुपति, तीसरे पर अंबिकापुर, चौथे पर लोनावाला का नाम सामने आया है.

सुपर स्वच्छ लीग शहर में 20 से 50 हजार आबादी में पहले स्थान पर विटा, दूसरे पर सास्वद, तीसरे पर देवलानी परवारा और चौथे पर डूंगरपुर का नाम आया है.

सुपर स्वच्छ लीग में 20 हजार से कम आबादी वालों में पहले पर पंचगनी, दूसरे पर पाटन, तीसरे पर पन्हाला, चौथे पर विश्रामपुर और पांचवें नंबर वर बुदनी ने अपनी जगह बनाई है.