लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार से नाराज दिखे सुनील गावस्कर, बताया रविंद्र जडेजा से कहां हो गई चूक

लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार से नाराज दिखे सुनील गावस्कर, बताया रविंद्र जडेजा से कहां हो गई चूक

Sunil Gavaskar On Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 61 रनों की जोरदार पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की। हालांकि वो कामयाब नहीं हो सके। उनकी पारी पर अब सुनील गावस्कर का बयान आया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहां इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से जीत हासिल हुई। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 61 रनों की जोरदार पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की। हालांकि वो कामयाब नहीं हो सके, जहां टीम जीत से 22 रन दूर रह गई। मैच खत्म होने के बाद भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर निराश दिखे, जहां उन्होंने जडेजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जो रूट या शोएब बशीर पर पहले ही अटैक करना चाहिए था।

भारत ने बड़ी साझेदारी नहीं की- गावस्कर

उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘भारत की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी, जिसकी वजह से भारत ने यह मैच गंवा दिया। मैच में 60-70 रन की पार्टनरशिप से अंतर पैदा हो सकता था, लेकिन भारत ऐसा नहीं कर पाया। आप कह सकते हैं कि जडेजा ने कुछ मौके भुनाए, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह हवाई शॉट ही खेलें। जब बशीर और रूट भारत के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे, तो जडेजा एक चौका या छक्का लगाने का मौका ले सकते थे। खासकर तब जब बेन स्टोक्स मिड-ऑफ पर खड़े थे। दूसरी बार तब जब बुमराह उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, क्योंकि स्टोक्स मिड-ऑफ पर सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे थे। इसलिए वह वहां चौका लगा सकते थे।’

जडेजा बने भारत की आखिरी उम्मीद

जडेजा लॉर्ड्स में भारत की आखिर उम्मीद बनकर उभरे। मैच के पांचवें दिन बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए थे 58-4 से 82-7 कर दिया। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी पूरे नहीं कर पाएगी। लेकिन यहां से जडेजा ने मोर्चा संभाला और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जिताने की जिम्मेदारी ली।

जडेजा ने जड़ी सबसे स्लो फिफ्टी

अपनी इस पारी के दौरान जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे स्लो फिफ्टी भी जड़ी। जडेजा की मौजूदगी ने इंग्लैंड टीम को को निराश कर दिया, जहां टीम उन्हें आखिर तक आउट नहीं कर सकी। भारत दुर्भाग्यशाली रहा, जहां शोएब बशीर की गेंद मोहम्मद सिराज के स्टंप्स पर लग गई और भारत मैच हार गया।