भोजपुरी सिनेमा में ज्यादातर मेल स्टार्स सिंगर और एक्टर दोनों हैं. लेकिन फीमेल स्टार्स में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है. लेकिन जिस एक्ट्रेस को एक्टिंग और सिंगिंग दोनों आती है उनका नाम अक्षरा सिंह है. अक्षरा सिंह जितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी हैं. उनकी आने वाली फिल्म रुद्र-शक्ति है जो इसी महीने रिलीज होगी. लेकिन उसके पहले उनकी दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अक्षरा सिंह दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं, हालांकि कुछ लोगों को ये भी लग रहा कि वो किसी देवी मां के गेटअप में हैं, लेकिन सच क्या है, आइए जानते हैं.
काफी समय के बाद अक्षरा सिंह की कोई भोजपुरी फिल्म आने वाली है. उस फिल्म का नाम ‘रुद्र-शक्ति’ है जो आने वाली 18 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले अक्षरा की कुछ तस्वीरें, सामने आई हैं जिनमें अक्षरा ने दुल्हन का लुक लिया हुआ है और ये लुक देखकर लोगों को लग रहा कि क्या अक्षरा ने शादी कर ली है? तो आइए आपको अक्षरा सिंह की इन तस्वीरों का राज बताते हैं.
‘रुद्र-शक्ति’ की रिलीज से पहले अक्षरा सिंह की फोटो वायरल
अक्षरा सिंह ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अक्षरा सिंह की दुल्हन वाली तस्वीर शेयर की गई है. जिसके कैप्शन में लिखा गया, ‘शक्ति….फिल्म रुद्र शक्ति की.’ तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अक्षरा ने लाल रंग का जोड़ा पहना है और ढेर सारी ज्वैलरी भी पहनी है. अब इस तस्वीर को देखकर कुछ लोग समझ रहे कि उन्होंने देवी मां का गेटअप लिया है तो कुछ लोग समझ रहे कि उन्होंने दुल्हन का गेअटप लिया है. फिलहाल वो जिस भी गेटअप में नजर आ रहीं, बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस तस्वीर पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने कमेंट में लिखा, ‘हर हर महादेव, जय मातादी, अक्षरा दी.’ वहीं एक फैन ने लिखा कि आप हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं. वहीं एक फैन ने फिल्म रुद्र शक्ति को लेकर अपने इंतजार पर बात की, जिसमें लिखा था कि उन्हें उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म रुद्र शक्ति में अक्षरा ने शक्ति का रोल प्ले किया है वहीं रुद्र का रोल विक्रांत सिंह राजपूत प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर कमाल का है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
कहां-कहां रिलीज होगी ‘रुद्र-शक्ति’?
बिुभूति एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म रुद्र शक्ति के डायरेक्टर निशांत सी शेखर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सीबी सिंह और राजीव सिंह हैं. फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है और वो इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला, प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और अब 18 जुलाई से ये फिल्म यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखंड के थिएटर्स में देख सकते हैं.