जिंदगी बहुत छोटी है…पंचायत के ‘दामाद जी’ आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, अब कैसी है तबीयत?

जिंदगी बहुत छोटी है…पंचायत के ‘दामाद जी’ आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, अब कैसी है तबीयत?
पंचायत एक्टर आसिफ खान

प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ में दामाद जी का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान अस्पताल में भर्ती हैं. दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था. अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है. अपनी सेहत पर बात करते हुए आसिफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा कि जिंदगी बहुत छोटी है.

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर सीलिंग की है. उन्होंने लिखा, “36 घंटे से इसे देखने के बाद एहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है. एक दिन को ग्रांटेड मत लीजिए. सबकुछ पलभर में बदल सकता है. आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार व्यक्त कीजिए. याद कीजिए कि आप के लिए सबसे जरूरी क्या और उसे याद कीजिए. जिंदगी एक तोहफा है और हम लोग खुसकिस्मत हैं.”

आसिफ खान का पोस्ट

Panchayat Aasif Khan Post

आसिफ खान का पोस्ट

आसिफ ने एक दूसरा पोस्ट भी किया है और उस दिन के बारे में बताया है, जिस दिन वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने लिखा, “मुझे कुछ घंटों से दिक्कतें हो रही थीं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी. अब मैं रिकवर कर रहा हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं.” आसिफ ने तमाम चाहने वालों की तरफ से मिले प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. आखिर में उन्होंने लिखा, “मैं जल्दी वापस आऊंगा. तब तक के लिए अपने ख्यालों में मुझे रखने के लिए शुक्रिया.”

आसिफ ने तो अपने पोस्ट में ये तो नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ था, क्यों उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इंडिया रिपोर्ट की में कहा गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. उसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

‘मिर्जापुर’ में भी काम कर चुके हैं आसिफ खान

आसिफ खान एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. ‘पंचायत’ से उनका दामाद जी वाला कैरेक्टर काफी पॉपुलर हुआ. इससे पहले उन्होंने पंकज त्रिपाठी की सीरीज ‘मिर्जापुर’ में भी काम किया था. उन्होंने इसमें बाबर नाम का किरदार निभाया था. वो ‘पाताल लोक’ का भी हिस्सा रहे हैं.