रणबीर कपूर की एक्टिंग के दीवाने सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार भी हैं. 2007 में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले रणबीर आज हर किसी के दिल पर राज करते हैं. उनकी एक्टिंग बेहद कमाल की है और इसमें कोई दो राय नहीं हैं. लेकिन, रणबीर सिर्फ अदाकारी ही नहीं बल्कि अपने अफेयर्स से भी खूब सुर्खियों में रहे हैं.
रणबीर कपूर फिलहाल शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं. उन्होंने लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट से लंबे अफेयर के बाद 2022 में शादी कर ली थी. हालांकि आलिया के अपनी लाइफ में आने से पहले रणबीर ने दो मशहूर हसीनाओं को डेट किया था. वो हैं कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण. दोनों के साथ उन्होंने अफेयर्स से खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन, अभिनेता को इस दौरान चीटर और कैसेनोवा जैसे टैग्स भी मिले, जिनका अभिनेता को आज भी काफी दुख होता है.
‘खराब लगता है, लेकिन खुद को समझाता हूं’
रणबीर कपूर ने पहले दीपिका पादुकोण को डेट किया था. इसके बाद वो कटरीना कैफ के करीब आए थे. बताया जाता है कि कटरीना के लिए रणबीर ने दीपिका को छोड़ दिया था. दीपिका भी अपने इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें रणबीर ने चीट किया था और एक्ट्रेस ने एक्टर को रंगेहाथ भी पकड़ लिया था.
रणबीर कपूर कई बार अपने अफेयर्स को लेकर बात कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद निखिल कामत के पीपल बाय WTF पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ”दो सफल एक्ट्रेस को डेट करना मेरी पहचान बन गई थी. लेकिन, मुझे कैसेनोवा और चीटर जैसे टैग्स भी मिले. ये आज भी मेरे साथ हैं. मैं सालों तक इनके साथ जीता रहा हूं. मुझे खराब लगता है, लेकिन फिर खुद को समझाता हूं.”
अब ‘रामायण’ में नजर आएंगे रणबीर
रणबीर कपूर 2023 में दो सफल फिल्में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’ में नजर आए थे. अब वो फिल्म ‘रामायण’ में दिखाई देंगे. इसमें रणबीर भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे हैं. ये पिक्चर दो पार्ट में बन रही है और इसका टोटल बजट 1600 करोड़ रुपये है. रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर दस्तक देगा.