नर्मदापुरम में 3.0 गीगावॉट सोलर सेल यूनिट की तैयारी, दुबई में ग्रियू एनर्जी के CEO से मिले CM मोहन यादव

नर्मदापुरम में 3.0 गीगावॉट सोलर सेल यूनिट की तैयारी, दुबई में ग्रियू एनर्जी के CEO से मिले CM मोहन यादव

दुबई यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्रियू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं निदेशक विनय ठडानी और प्रतिनिधियों ने मुलाक़ात की. बैठक में नर्मदापुरम जिले में प्रस्तावित 3.0 गीगावॉट क्षमता की सोलर सेल परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुकूल औद्योगिक सहायता पर विस्तार से चर्चा हुई.

यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश की भागीदारी को सशक्त करेगी, बल्कि इससे 700 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं भी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में हरित ऊर्जा परियोजनाओं को आवश्यक प्रोत्साहन देने और उद्योगों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई.

सतत ऊर्जा क्षेत्र में अहम कदम

यह परियोजना मध्यप्रदेश को सतत ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी. परियोजना राज्य के पर्यावरणीय लक्ष्यों को मजबूती देने के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी. बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि मध्यप्रदेश सतत ऊर्जा नवाचार का एक उभरता हुआ केंद्र बनता जा रहा है.

एमिरेट्स एयरलाइंस के साथ भी बैठक

इसके अलावा सीएम यादव दुबई दौरे के दूसरे दिन एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन, माननीय शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से भी आत्मीय भेंट की. इस अवसर पर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से प्रत्यक्ष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावनाओं पर चर्चा हुई. मध्य भारत में क्षेत्रीय कार्गो हब के विकास, एविएशन ट्रेनिंग और MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) सुविधाओं की स्थापना को लेकर भी विमर्श हुआ.