39 आबकारी अधिकारियों के तबादले July 12, 2025 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 10जुलाई ।राज्य शासन ने 22 अधिकारियों को निलंबित करने के बाद 39 अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। इनमें से अधिकांश उन्हीं जिलों में भेजे गए हैं जहां के घोटाले बाज अफसर निलंबित किए गए हैं।