कहा जाता है कि पन्ना की धरती कब रंक से राजा बना दे और कब एक दिन में किसी को लखपति बना दे, किसी को कुछ मालूम नहीं. लेकिन ऐसा हकीकत में देखने को मिला तब मिला, जब एक मजदूर को हीरा मिलने से उसकी जिंदगी बदल गई. पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले एक आदिवासी युवक को उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने पहली ही बार खदान खोदी और पहले ही दिन उसकी किस्मत चमक उठी. मजदूर ने अपनी किस्मत आजमाते हुए खदान लगाई थी. मजदूर को उसी दिन 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला, जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल है.
पन्ना में लोग अपनी किस्मत अजमाने के लिए खदान लगाते हैं. कही दिनों तक मेहनत करने के बाद भी, कभी-कभी कुछ हाथ नहीं लगता है. लेकिन पन्ना के किसान हार नहीं मानते हैं. माधव आदिवासी ने भी अपनी किस्मत अजमाने के लिए खदान लगाई थी, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी किस्मत एक ही दिन में बदल जाएगी. खुदाई के दौरान उसे 11 कैरेट 95 सेंट का उज्जवल किस्म का बेशकीमती हीरा मिला. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.
खुदाई के दौरान मिला बेशकीमती हीरा
खुदाई के दौरान बेशकीमती हीरा मिलने से माधव आदिवासी के परिजनों में खुशी का माहौल है. वहीं किसान की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि माधव ने हीरे को स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. नीलामी के बाद उसकी कीमत का कुछ हिस्सा काट कर बाकी की रकम किसान को दे दी जाएगी.
40 लाख रुपए आंकी गई कीमत
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि जो हीरा मिला है वो इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है. वहीं मजदूर माधव ने हीरे को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरे को आगामी नीलामी में राखा जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी की रकम मजदूर को दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक मजदूर ने अपने हौसले और मेहनत से करोड़ों लोगो की उम्मीद जगा दी. पन्ना की धरती से ऐसे कई सपने हर दिन निकलते हैं. और यह साबित करता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.

