इंदौर में स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया का रेफरी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

इंदौर में स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया का रेफरी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

उसने काम के सिलसिले में पीड़िता को ग्रेटर बृजेश्वरी स्थित रूम पर बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान विनय ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। उसने महिला को धमकाना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने एवं कईं बार बुलाया और महिला के साथ जबरदस्ती की। वह होटलों में भी लेकर गया।

एक महिला की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एसएआई) के रेसलिंग रेफरी विनय कुमार को गिरफ्तार किया है। महिला ने उस पर एसएआई में असिस्टेंट की नौकरी दिलाने,दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।आरोपित विनय की गिरफ्तारी के दौरान थाने में हंगामा भी हुआ। उसके साथ आए वकीलों ने आरोपों से इनकार किया और गिरफ्तारी गैरकानूनी बताई।

यह था पूरा मामला

  • टीआई मनीष लोधा के अनुसार 27 वर्षीय महिला पलासिया स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आपरेशन मैनेजर के पद नौकरी करती थी।
  • जुलाई 2024 में विनय कुमार घोसारे प्रमाण पत्र संबंधित कार्य से आया था। इस दौरान उसने महिला से बातचीत की और बताया वह एसएआई में रेसलिंग रेफरी है।
  • उसने कहा कि एसएआई में असिस्टेंट की नौकरी लगवा सकता है। कईं लोगों की नौकरी लगवाने का दावा कर विनय ने महिला से उसका बायोडेटा ले लिया। आरोपित ने नौकरी के बदले 8 लाख रुपये मांगे।
  • पीड़िता ने उसकी बातों में आकर 31 जुलाई 2024 को 15 हजार और फरवरी 2025 में 4 लाख 60 हजार,21 मार्च 2025 को 3 लाख 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
  • विनय ने महिला से दोस्ती कर ली और वह नवलखा स्थित उसके ऑफिस में काम करवाने लगा। उसने काम के सिलसिले में पीड़िता को ग्रेटर बृजेश्वरी स्थित रूम पर बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
  • इस दौरान विनय ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। उसने महिला को धमकाना शुरू कर दिया।
  • वीडियो वायरल करने एवं कईं बार बुलाया और महिला के साथ जबरदस्ती की। वह होटलों में भी लेकर गया।

नौकरी छोड़ने पर धमकाया,फोटो-वीडियो भेजने की धमकी दी

  • पीड़िता के मुताबिक परेशान होकर उसने नवलखा स्थित ऑफिस जाना बंद कर दिया था।
  • आरोपित से रुपये मांगने पर उसने धमकाया और कहा कि उसके फोटो व वीडियो वायरल कर देगा।
  • उसने पीड़िता के पति व अन्य को भी वीडियो भेजने की धमकी दी और कहा कि तलाक करवा दूंगा।
  • परेशान होकर पीड़िता ने पति को घटना बताई और मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
  • पुलिस ने विनय को बयान के लिए थाने बुलाया और हिरासत में ले लिया।
  • विनय वकीलों के साथ थाने पहुंचा था।
  • उसके वकीलों ने विरोध किया और कहा कि महिला की मर्जी से संबंध बने है।
  • वह झूठे आरोप लगा रही है। इसके पूर्व महिला ने राजेंद्रनगर थाने में धोखाधड़ी का आवेदन दिया था।