उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सुरक्षा में लगे सभी जवानों को बदल दिए हैं. इस बदलाव में किम जोंग उन के मुख्य सुरक्षा गार्ड की कुर्सी भी चली गई. कहा जा रहा है कि जासूसी और अपने जान के खतरे को देखते हुए किम जोंग उन ने यह कदम उठाया है. किम जोंग उन उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर हैं, जिसकी सीधी दुश्मनी जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों से है.
नॉर्थ कोरिया न्यूज के मुताबिक किम जोंग उन हाल ही में एक साइट निरीक्षण पर पहुंचे थे, जहां पर उनके साथ नए सुरक्षा गार्ड्स और उसके प्रमुख देखे गए. किम ने यह बदलाव ईरान के कमांडरों की हालिया टारगेट किलिंग के तुरंत बाद किया है. हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.
किम के सुरक्षा में किसे लगाया गया है?
रिपोर्ट में किम के मुख्य अंगरक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को यह जिम्मा दिया गया है. पहले यह अधिकारी सिंगापुर, वियतनाम और रूस में काम कर चुके हैं. अंगरक्षक को किम जोंग उन का भरोसेमंद माना जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस अंगरक्षक के बारे में उत्तर कोरिया या बाहर लोगों के पास ज्यादा जानकारी नहीं है. नए मुख्य अंगरक्षक पहले भी पर्दे के पीछे से किम के लिए काम कर रहे थे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि किम ने अपने पुराने मुख्य अंगरक्षक किम चोल ग्यू को राज्य मामलों के आयोग के गार्ड विभाग में तैनात कर दिया है.
कैसी है किम जोंग उन की सुरक्षा व्यवस्था?
नॉर्थ कोरिया में किम की सुरक्षा का जिम्मा एडजुटेंट्स नामक सिक्योरिटी फोर्स के पास है. इसमें करीब 200-300 जवान हैं, जो अलग-अलग टाइम पर अपने नेता की सुरक्षा में लगे होते हैं. किम जोंग की सुरक्षा व्यवस्था 3 लेयर में है. पहले लेयर में करीब 12 जवानों को किम के पास रखा जाता है.
इन्हीं 12 जवानों को किम के पास हथियार लेकर आने की सिर्फ अनुमति है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम की सुरक्षा दस्ते में शामिल होने के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं. किम के सभी अंगरक्षकों के बीच 2 चीजें कॉमन है.
1. किम जोंग के सभी अंगरक्षकों की हाइट्स सुप्रीम लीडर के बराबर है. यानी जितने बड़े किम जोंग उन हैं, उतने ही बड़े उनके सुरक्षा गार्ड्स हैं. यह इसलिए कि कोई स्पेशल तौर पर किम को निशाना न बना सके.
2. किम के सुरक्षा में लगे सभी जवानों के कम से कम दो पीढ़ी सरकार के वफादार रहे हैं. किम उन्हीं लोगों को अपने साथ रखते हैं, जिनके परिवार वफादारों की लिस्ट में शामिल रहे हैं.

