आज बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग और निर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी देशव्यापी आम हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल का आह्वान 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी इकाइयों ने सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्र विरोधी नीतियों के विरोध में किया है. इससे जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.