किसानों और ग्रामीण मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों के साथ-साथ कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने ‘भारत बंद’ नामक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित की जा रही है, जिसके बारे में यूनियनों का दावा है कि यह मजदूर विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक है. देश के ग्रामीण इलाकों से किसानों और कृषि मजदूरों के जुटने के साथ, आयोजकों को उम्मीद है कि औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे. ऐसे अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि कल यानी 9 जुलाई 2025 को बैंक रहेंगे या फिर खुलेंगे तो आइए इसका जवाब जानते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर ने कहा कि हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है. किसान और ग्रामीण कर्मचारी भी देश भर में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा कि हड़ताल के कारण बैंकिंग, डाक, कोयला खनन, कारखाने, राज्य परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी.
कल खुलें रहेंगे बैंक?
भारत बंद के दौरान 9 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे. अभी तक भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के बंद होने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है.
जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 3 जुलाई (गुरुवार): अगरतला में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 5 जुलाई (शनिवार): जम्मू-कश्मीर में गुरु हरगोविंद सिंह जयंती की छुट्टी रहेगी.
- 6 जुलाई (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश.
- 12 जुलाई (शनिवार): दूसरा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे.
- 13 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी.
- 14 जुलाई (सोमवार): शिलांग में बेह दीन्खलाम पर्व पर बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जुलाई (बुधवार): देहरादून में हरेला त्योहार पर बैंक नहीं खुलेंगे.
- 17 जुलाई (गुरुवार): शिलांग में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर छुट्टी.
- 19 जुलाई (शनिवार): अगरतला में केर पूजा के कारण बैंक बंद.
- 20 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
- 26 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद.
- 27 जुलाई (रविवार): वीकली ऑफ.
- 28 जुलाई (सोमवार): गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी पर बैंक बंद रहेंगे.

