सीरिया में अलकायदा अब आतंकवादी संगठन नहीं, अमेरिका का नया फरमान

सीरिया में अलकायदा अब आतंकवादी संगठन नहीं, अमेरिका का नया फरमान

डोनाल्ड ट्रंप ने मई में मध्य पूर्व की यात्रा में किए गए अपने वादे को पूरा कर दिया है. टॉप अमेरिकी डिप्लोमेट ने सोमवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सीरिया के ‘हयात तहरीर अल-शाम’ (पूर्व में अल-नुसरा) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) से बाहर कर दिया है. ये ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब इजराइली प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर हैं. बता दें नेतन्याहू HTS के लड़ाकों को देश के लिए खतरा मानते रहे हैं. अल-नुसरा फ्रंट सीरिया में अल-कायदा की शाखा थी, अल-शरा ने इसे अल-कायदा से अलग करते हुए इसका नाम हयात तहरीर अल-शाम रखा था.

मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा, “सीरिया को प्रतिबंधों से राहत देने के राष्ट्रपति ट्रंप के 13 मई के वादे के मुताबिक मैं अल-नुसरा फ्रंट, जिसे हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नाम से भी जाना जाता है, को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) की लिस्ट से बाहर कर रहा हूं.” उन्होंने बताया ये आदेश 8 जुलाई से लागू हो जाएगा.

रूबियो ने जानकारी दी कि यह कदम सीरिया की ओर से HTS को भंग करने के ऐलान और सीरियाई सरकार द्वारा आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने की प्रतिबद्धता के बाद उठाया गया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की ओर से उठाए गए सकारात्मक कदमों का नतीजा है. उन्होंने कहा, “FTO से HTS को बाहर करना राष्ट्रपति ट्रंप के स्थिर, एकीकृत और शांतिपूर्ण सीरिया के सपने को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

नेतन्याहू कहने पर सीरिया से हटाए गए प्रतिबंध!

राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्य पूर्व यात्रा के दौरान 13 मई को कहा था कि वह सीरिया पर से सभी प्रतिबंधों को हटाने जा रहे हैं. हालांकि व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ डिनर पर की गई मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा है कि सीरिया से प्रतिबंध दुनिया के कई देशों की अपील के बाद हटाए गए हैं, जिनमें नेतन्याहू भी शामिल हैं.

सीरिया पर नेतन्याहू ने ट्रंप की सराहना

नेतन्याहू से ये पूछे जाने पर कि क्या वह सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की सरकार के साथ अमेरिका के संबंधों में तेजी से गर्मजोशी से सहज हैं, नेतन्याहू ने कहा कि क्षेत्र में ईरान और उसके सहयोगियों के कमजोर होने से स्थिरता, सुरक्षा और अंततः शांति के लिए के नए अवसर सामने आए हैं. साथ ही कहा कि दमिश्क में नई सरकार के साथ एक चैनल खोलने के लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हैं.