मंदिर के पास मिला नींबू, नारियल और सिर कटी लाश, ‘नरबलि’ से मचा हड़कंप

मंदिर के पास मिला नींबू, नारियल और सिर कटी लाश, ‘नरबलि’ से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक मंदिर (Temple) के पास एक शख्स की सिर कटी (Decapitated) लाश (Body) मिलने से हड़कंप (Mystery) मच गया है। घटना चंदेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले विजयपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस को मामले में नरबलि (Human Sacrifice) का शक है। शख्स की पहचान अखिलेश कुशवाहा के तौर पर हुई है।

वह अपने खेत में बने घर में रहता था, जो उस जगह से कुछ दूरी पर है, जहां उसका शव मिला था। घटना का पता 6 जुलाई को चला। घटना के समय शख्स का धड़ एक नींबू (Lemon), एक नारियल (Coconut) और कुछ अन्य स्नैक्स (Snacks) भी मिले थे। उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सीताराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, चंदेला थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में अखिलेश कुशवाह नाम के शख्स का सिर कटा धड़, एक नारियल, एक नींबू और नमकीन मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें ‘नरबली’ या ‘मानव बलि’ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

एसडीओपी, जतारा अभिषेक गौतम ने भी कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला ‘मानव बलि’ का लग रहा है। कुशवाह किसी काम से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। एक स्थानीय निवासी ने मंदिर के चबूतरे पर उसका कटा हुआ सिर देखा। शव की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।