अनुराग कश्यप की बेटी ने 7 महीने में दूसरी बार की शादी, वेडिंग फोटोज वायरल

अनुराग कश्यप की बेटी ने 7 महीने में दूसरी बार की शादी, वेडिंग फोटोज वायरल
आलिया कश्यप ने फिर से की शादी

करीब 7 महीने पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एलकौती बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी. आलिया काफी समय से शेन ग्रेगोइरे को डेट कर रही थीं और 11 दिसबंर 2024 को उन्होंने शेन से शादी करके कुछ तस्वीरें शेयर कीं थीं. अब शादी के कई महीनों के बाद आलिया ने शेन के साथ एक बार फिर शादी की है और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं, जिनमें कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शामिल हैं.

आलिया कश्यप ने शेन ग्रेगोइरे के साथ कुछ महीने पहले जो शादी की थी वो हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूरी हुई थी लेकिन अब जो शादी उन्होंने की है वो ईसाई धर्म के अनुसार हुई है. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने रोमांटिक तस्वीरों के साथ रिंग भी दिखाई है, बुके भी दिखाया है और किस करते हुए भी तस्वीर सामने आई है. आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की दूसरी शादी की की तस्वीरें कैसी हैं, आइए दिखाते हैं.

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की दूसरी शादी की तस्वीरें

आलिया ने शेन ग्रेगोइरे की इंस्टाग्राम आईडी को टैग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमने फिर से शादी कर ली है.’ इसके साथ उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी भी शेयर की है. पोस्ट की पहली तस्वीर में आलिया और शेन किस कर रहे हैं, दूसरे में वो उनके साथ खड़ी हैं, तीसरे में दोनों एक-दूसरे को देख रहे हैं, वहीं अगली तस्वीरों में बुके और रिंग शो किया गया है.

आलिया और शेन ने इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर की है. किसी ने लिखा कि आप दोनों अमेजिंग कपल हो. तो किसी ने लिखा कि क्या परियों की कहानी है. वहीं किसी ने लिखा कि आपकी जोड़ी मोस्ट ब्यूटीफुल है. इस तरह आलिया और शेन के दोस्तों ने भी कमेंट बॉक्स में फिर से कपल को बधाई दी है और तस्वीरको जमकर लाइक्स भी मिल रहे हैं.

कैसे शुरू हुई थी आलिया-शेन की लव स्टोरी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और शेन की पहचान एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. इस ऐप पर आने से कुछ समय पहले ही आलिया का ब्रेकअप हुआ था और वो बहुत दुखी थीं. किसी के सजेशन पर उन्होंने ऐप का यूज शुरू किया और कुछ समय बाद ही शेन से उनकी मुलाकात हुई. शेन के साथ आलिया की बॉन्डिंग जमी और दोनों घंटों-घंटों बातें करने लगे थे. आलिया ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उस समय वो भारत में और शेन यूएस में थे. दोनों में प्यार हुआ फिर उनकी मुलाकात हुई और कई सालों के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.