पाकिस्तान में भैंसे से भी सस्ते हैं शेर, ऐसे चलता है Pet Lion का पूरा सिस्टम

पाकिस्तान में भैंसे से भी सस्ते हैं शेर, ऐसे चलता है Pet Lion का पूरा सिस्टम
पाकिस्तान में पालतू शेर का पूरा सिस्टम जानिए

पाकिस्तान में पालतू शेर की खूब चर्चा हो रही है. 2 जुलाई को लाहौर में महिला और बच्चों पर हमला करने के बाद से पालतू शेर और मालिकों पर पुलिस का एक्शन जारी है. एक तरफ जहां पंजाब प्रांत में ही 10 से ज्यादा पालतू शेरों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं लाहौर में हमला करने वाले पालतू शेर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शेर पालना पाकिस्तान में आम बात है. अकेले कराची शहर में 3000 से ज्यादा पालतू शेर है. लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में अमूमन हर गलियाों में शेर, बाघ जैसे खूंखार जानवरों को पाकिस्तानी पालते हैं.

पाकिस्तान में शेर पालने का नियम क्या है?

आधिकारिक नियमों के मुताबिक पाकिस्तान में शेर जैसे जंगली जानवरों को पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. इसी दौरान शेर पालने वाले मालिकों को पूरे नियम और कायदे बताए जाते हैं. शेर खरीददारी का भी पाकिस्तान में अलग नियम है. हालांकि, नियमों से इतर पाकिस्तान में शेरों को पाला जा रहा है. पाकिस्तान में एक अनुमान के मुताबिक करीब 8 हजार पालतू शेर हैं.

शेर पालने का सिस्टम कैसे काम करता है?

टिकटॉक, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलेआम शेर के बच्चों की बिक्री होती है. समाचार एजेंसी एएफपी ने 2023 में इसकी खरीददारी को लेकर एक रिपोर्ट की थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 2500 डॉलर (करीब 2 लाख रुपए) में शेर का बच्चा आसानी से मिल जाता है.

ऑर्डर का पूरा सिस्टम होम डिलीवरी है. यानी जैसे ही शेर खरीदने को लेकर कोई पाकिस्तानी इच्छा जाहिर करता है, वैसे ही दलाल उसे घर तक पहुंचा जाता है. घर पर इसे फिर आसानी से बंद कमरे में पाकिस्तानी रखते हैं. पाकिस्तान में शेर पालने को वैभव और धन से जोड़कर देखा जाता है.

शेर की कीमत भैंसा से भी कम

समा टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में शेर की कीमत भैंसा से भी कम है. रिपोर्ट में लाहौर चिड़ियाघर के दामों का हवाला दिया गया था. इसके मुताबिक 2 साल की उम्र पार करते ही लाहौर चिड़ियाघर शेरों की बिक्री शुरू हो जाती है. पाकिस्तान में चिड़ियाघर एक शेर को करीब 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपए में बेचते हैं. वहीं लाहौर में एक भैंसा की कीमत 3 लाख रुपए के आसपास है. यानी शेर की कीमत पाकिस्तान में भैंसा से भी कम है.