महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ… BJP सांसद निशिकांत दुबे की सीधी चुनौती

महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ… BJP सांसद निशिकांत दुबे की सीधी चुनौती
निशिकांत दुबे

महाराष्ट्र में चल रहा भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हमले करने वालों को अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने खुला चैलेंज किया है. उन्होंने हिंदी भाषी लोगों को मारने वालों से कहा अगर हिम्मत है तो उर्दू भाषी लोगों को मार कर दिखाओ. निशिकांत दुबे की का यह बयान ऐसे समय में आया जब हिंदी के विरोध में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एकजुट हो गए हैं.

महाराष्ट्र के अंदर जारी भाषा विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तल्खी बढ़ा दी है. उन्होंने हिंदी बोलने वाले लोगों को मारने वालों को ओपन चैलेंज करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो.” अपनी इस बात को निशिकांत दुबे ने मराठी में भी पोस्ट किया है.

‘उर्दू भाषियों से हिंदी बुलवाकर दिखाओ’

आपको बता दें कि इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने महारा की भाषा को लेकर राजनीति का मुद्दा उठाया था और उसे कश्मीरी पंडितों की स्थिति से जोड़ते हुए एक्स पर लिखा था, “मुंबई में शिवसेना, मनसे के राज ठाकरे और एनसीपी के पवार साहब और कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं को भगाने वाले सलाउद्दीन और मौलाना मसूद अजहर और मुंबई में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले दाऊद इब्राहिम इन सबमें क्या फर्क है? एक ने हिंदू न होने के कारण अत्याचार किया और दूसरे अब हिंदी बोलने के कारण अत्याचार कर रहे हैं?”

निशिकांत दुबे के अलावा भी इससे पहले भाजपा के दूसरे नेता भी हिंदी बोलने वालों पर हमला करने वालों को चुनौती दे चुके हैं. मंत्री नितेश राणे ने उर्दू बोलने वालों से हिंदी बुलवाने के लिए कहा था. यही नहीं उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स पर हिंदू समाज को बांटने का भी आरोप लगाया था.