14 सुपरस्टार्स पर भारी पड़ी 1500 करोड़ में बनी फिल्म, 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, अब 3000 करोड़ पार!

14 सुपरस्टार्स पर भारी पड़ी 1500 करोड़ में बनी फिल्म, 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, अब 3000 करोड़ पार!
बॉक्स ऑफिस पर किसका कब्जा?

जून में जिस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोला, वो है- आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’. 17 दिन बाद भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है. काफी वक्त पहले ही 200 करोड़ पार कर चुकी फिल्म को तीसरे संडे भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. तो वहीं जुलाई में रिलीज हुई Metro In Dino उम्मीद से कम ही चल रही है. जबकि, कहानी को काफी पसंद किया गया है. वहीं अक्षय कुमार की ‘कनप्पा’ ओर काजोल की ‘मां’ का तो काम तमाम हो गया है. कौन सी है ये 1500 करोड़ में बनी फिल्म, जिसने 14 स्टार्स पर हल्ला बोला है?

‘मेट्रो इन दिनों’ ने कितने छापे?

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर समेत 8 स्टार्स वाली ‘मेट्रो इन दिनों’ की कहानी पसंद की जा रही है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक, कम ही कलेक्शन हुआ है. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. फिल्म ने संडे को सबसे ज्यादा पैसे छापे हैं. भारत से 7.27 करोड़ का कारोबार हुआ है. जहां 3.5 करोड़ के साथ ओपनिंग हुई थी, तो दूसरे दिन 6 करोड़ छापे थे. अबतक टोटल 16.75 करोड़ का कारोबार कर लिया गया है.

सितारों का जलवा बरकरार

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं. लेकिन फिल्म अब भी रेस में बनी हुई है. और रिलीज हुई नई फिल्मों का काम बिगाड़ रही है. इस पिक्चर ने तीसरे संडे यानी 17वें दिन 6.25 करोड़ कमाए हैं, जो ‘मेट्रो इन दिनों’ से थोड़ा ही कम है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस से टोटल 148.80 करोड़ का कारोबार कर लिया है. दरअसल फिल्म दुनियाभर से काफी पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

‘मां’ और ‘कनप्पा’ का हाल बेहाल

काजोल की मां और कनप्पा को लेकर जितना बज था. पहले ही दिन से सबकुछ फ्लॉप साबित हुआ. दरअसल काजोल की पिक्चर ‘मां’ ने दूसरे संडे 2.35 करोड़ की कमाई की और टोटल 31.60 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और प्रभास की कनप्पा का तो डिब्बागोल हो गया है. 10वें दिन फिल्म ने 59 लाख रुपये कमाए हैं. भारत से यह फिल्म भी 31 करोड़ की टोटल कमाई कर सकी है. हालांकि, हॉलीवुड F1 के चलते इन दोनों फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ा है. इस पिक्चर ने भारत से दूसरे संडे 6.25 करोड़ कमाए. इसी के साथ कुल 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

डायनासोर का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला

Jurassic World Rebirth को 1500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में तैयार किया गया है. यह फिल्म 4 जुलाई को भारत में रिलीज हुई थी. पर यूएस समेत कई जगहों पर 2 जुलाई को ही सिनेमाघरों में आ गई थी. इस फिल्म ने 3 दिनों में 2600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब तो कलेक्शन 3000 करोड़ से भी ज्यादा हो गया होगा. लेकिन इंतजार मेकर्स के ऑफिशियल पोस्ट का है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके आगे भारतीय फिल्मों का बुरा हाल हो गया है.

पहले ही संडे को फिल्म ने भारत से 15.75 करोड़ छाप लिए है. जहां पहले दिन 9 करोड़, तो दूसरे दिन 13.5 करोड़ की कमाई हुई थी. टोटल पिक्चर ने 38.25 करोड़ कमाए हैं. यह इस संडे को भारतीय बॉक्स पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर है. आमिर खान, काजोल, अक्षय-प्रभास और विष्णु मांचू, F1 स्टार और 8 स्टार्स वाली मेट्रो इन दिनों के सितारों को पीछे छोड़ दिया है.