पहलगाम आतंकी हमला पूरी मानवता पर आघात… BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का आतंकवाद पर कड़ा संदेश

पहलगाम आतंकी हमला पूरी मानवता पर आघात… BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का आतंकवाद पर कड़ा संदेश
BRICS शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी.

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के शांति और सुरक्षा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोहरापन छोड़ एकजुट रुख अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा केवल एक आदर्श नहीं, बल्कि साझा हितों और मानवता के भविष्य की बुनियाद है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, यह हमला केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर आघात था. इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद की निंदा सिद्धांत होनी चाहिए, न कि सुविधा पर आधारित.

आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं

मोदी ने दोटूक कहा, आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए. निजी या राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को मूक समर्थन देना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हो सकता. अगर हम कथनी और करनी में फर्क रखते हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर हम गंभीर भी हैं या नहीं?

गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने शांति के प्रयासों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, भारत का अडिग विश्वास है कि परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो, मानवता की भलाई के लिए शांति का रास्ता ही एकमात्र विकल्प है.

भारत करेगा अगली ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता

महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध की धरती भारत की ओर से उन्होंने कहा कि युद्ध और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. भारत उन सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो दुनिया को संवाद, सहयोग और विश्वास के रास्ते पर आगे ले जाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में घोषणा की कि अगली ब्रिक्स शिखर बैठक भारत की अध्यक्षता में होगी और सभी सदस्य देशों को भारत आने का निमंत्रण भी दिया.