इनका अपना पेट नही भरता है, तो ये गरीबों को क्या देंगे… मंडी पहुंचीं BJP सांसद कंगना का सुक्खु सरकार पर हमला

इनका अपना पेट नही भरता है, तो ये गरीबों को क्या देंगे… मंडी पहुंचीं BJP सांसद कंगना का सुक्खु सरकार पर हमला
कंगना रनौतImage Credit source: PTI

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है. रविवार को मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सिराज घाटी में बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया और मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

दरअसल सिराज घाटी के थुनाग में बादल फटने और भूस्खलन से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए हैं. हालात का जायजा लेने पहुंची बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार को स्थिति की पूरी जानकारी देंगी. साथ ही राज्य के लिए राहत और फंड की मांग करेंगी.

‘केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करूंगी’

मीडिया से बात करते हुए सांसद ने पीड़ित लोगों का दर्द बयान करते हुएकहा कि यह गरीब लोग हैं जो बड़ी मेहनत से पैसा जमा करते हैं और अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते हैं, आपदा ने इन्हें बुरी तरह से तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि अब यहां की जमीन, जमीन नहीं रही, इस पर घर बनाना बहुत मुश्किल है. कंगना ने कहा कि वो आपदा से ग्रसित थुनाग क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगी, ताकि इन पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके.

‘कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है…’

वहीं कंगना रनौत ने आपदा को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है, इनके अपने ही पेट नहीं भरते, तो ये जनता को क्या देंगे, हम रिलीफ फंड देंगे लेकिन रिलीफ फंड के वो हजारों करोड़ रुपए कहां जाएंगे, कुछ पता नहीं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की स्थिति देखकर उनका दिल दहल गया. बीजेपी नेता ने कहा कि आपदा पीड़ित लोगों को दोबारा से बसाने के लिए वो स्पेशल पैकेज लाएंगी.

सांसद कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना भेजकर तत्काल राहत अभियान चलाया. स्थानीय स्तर पर हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां जो हो रहा है, उसकी जानकारी है और केंद्र सरकार हरकत में आई है. कंगना ने कहा कि एक सांसद के तौर पर मेरा काम फंड लाना और सरकार को जमीनी हकीकत बताना है.