कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखकर सबको चौंका दिया है. भारत के सबसे चहेते कॉमेडियनों में से एक कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में एक शानदार कैफे खोला है, जिसका नाम है ‘कैप्स कैफे’. ये कैफे अपनी खूबसूरत पिंक थीम और लाजवाब मेन्यू की वजह से हर तरफ चर्चा में है.
कपिल शर्मा ने अपने इस नए कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं. इन तस्वीरों में कैफे का शानदार इंटीरियर और उसकी आकर्षक सजावट साफ दिख रही है. फैंस कपिल को इस नए कदम के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी सोशल मीडिया पर कैफे की तस्वीरें डाली हैं, जिन्हें देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है. ये तस्वीरें कैफे की खूबसूरती को बयां कर रही हैं, जो इसे किसी लग्जरी डेस्टिनेशन से कम नहीं बनातीं.
पिंक थीम ने लूटी वाहवाही
‘कैप्स कैफे’ की सबसे खास बात है इसकी पिंक थीम, जो इसे बाकी कैफे से अलग करती है. एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने वीडियो में इस कैफे की पहली ब्रांच का पूरा जायजा लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैफे का हर कोना पिंक रंग से सजा हुआ है. मेन्यू कार्ड से लेकर दीवारों की सजावट तक, सब कुछ पिंक थीम पर आधारित है. वीडियो में मेन्यू भी दिखाया गया है, जिसमें कोई भी डिश 500 रुपये से कम की नहीं है. मेन्यू का रंग भी पिंक रखा गया है, जो इसकी थीम के साथ पूरी तरह मेल खाता है. ये पिंक थीम न सिर्फ आंखों को सुकून देती है, बल्कि कैफे को इंस्टाग्राम-फ्रेंडली लुक भी देती है.
Kaps Cafe
कंटेंट क्रिएटर के वीडियो में कैफे की रौनक भी साफ नजर आई. लोग यहां बैठकर स्वादिष्ट डिशेज का लुत्फ उठाते दिखे. वीडियो में कैफे की सर्विस को भी दिखाया गया है, जिसमें स्टाफ की मेहनत और ग्राहकों के लिए खास इंतजाम नजर आए. ये कैफे न सिर्फ खाने के शौकीनों के लिए, बल्कि कपिल शर्मा के फैंस के लिए भी खास है. लोग यहां कपिल की मस्ती और उनके स्टाइल की झलक पाने के लिए भी पहुंच रहे हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए मशहूर है कपिल
कपिल शर्मा को हम सभी उनके मशहूर ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए जानते हैं, जिसमें उनकी कॉमेडी हर किसी को हंसाने का दम रखती है. इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है. लेकिन अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखकर कपिल ने दिखा दिया कि वो हर क्षेत्र में कमाल कर सकते हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर शुरू किया गया ये कैफे उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी का शानदार नमूना है.