फर्स्ट लुक में छा गए रणवीर सिंह, संजय दत्त-अक्षय खन्ना को देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर की तैयारी करो

फर्स्ट लुक में छा गए रणवीर सिंह, संजय दत्त-अक्षय खन्ना को देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर की तैयारी करो
‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक आया सामने

रणवीर सिंह की Dhurandhar का पहला लुक सामने आ गया है. जिसका लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. उनके बर्थडे पर फैन्स को धांसू सरप्राइज मिला है. 2 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में रणवीर सिंह छा गए. लंबे-लंबे बाल, हरी आंखें और हाथों में बंदूक… रणवीर सिंह सबसे बड़ा दांव खेल रहे हैं. और पहला लुक देखकर लगता है- वाह क्या बढ़िया चीज बना दी अब पक्का जीत की तैयारी होगी. उनकी फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. जिसका ऑफिशियल ऐलान हो गया है.

शुरुआत होती है एक डायलॉग के साथ- ”बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, घोड़े भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो. बिगाड़ने का वक्त आ गया है.” जूतों के नीचे माचिस की डिब्बी रखकर सिगरेट जला रहे रणवीर सिंह के चेहरे पर सिर्फ खून ही खून है. इस वीडियो के बैकग्राउंड पर जो गाना चल रहा है, वो काफी पसंद किया जा रहा है.

‘धुरंधर’ से बाजी जीत गए रणवीर सिंह?

रणवीर सिंह ने ढाई मिनट के वीडियो में बस एक डायलॉग बोला है. वो कहते हैं- घायल हूं इसलिए घातक हूं. फिल्म में खूब रॉ एक्शन होने वाला है. सिर्फ बंदूक नहीं, रणवीर सिंह के हाथ में जो भी आया, उसी से मारधाड़ कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल नजर आ रहे हैं. जिनका फिल्म से पहला लुक सामने आ गया. यह बहुत जबरदस्त है, यही वजह है कि वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

रणवीर सिंह को लंबे वक्त से ऐसे एक्शन और खूंखार रोल में देखने का फैन्स को इंतजार था. लोग लिखते हैं- फाइनली अब होगा रणवीर सिंह का कमबैक, तो दूसरा बोला- रणवीर सिंह का लुक और आंखें जबरदस्त हैं. तो एक बोलता है- यह खिलजी नहीं, धुरंधर है. वहीं ज्यादातर लोग आदित्य धर की तारीफ कर रहे हैं. उरी बनाने वाले आदित्य पहले भी धमाल मचा चुके हैं. अब वापसी होगी.

ये फिल्म बनेगी रणवीर के लिए गेमचेंजर?

रणवीर सिंह की पिछली कुछ फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, तो अब जरूरी है कि आने वाली फिल्में कुछ धमाल मचा पाए. यूं तो ‘धुरंधर’ का पहला लुक देखकर लगता है कि काम बन गया है. पर असली मजा आएगा आगे, जब फिल्म रिलीज होगी. रणवीर सिंह 5 दिसंबर को प्रभास से भिड़ेंगे. उनकी फिल्म भी तब ही आ रही है. देखना होगा किस पर कौन खतरा बनता है. हालांकि, यह फर्स्ट लुक वीडियो बेहद जबरदस्त है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है.