8.3 C
New York
Thursday, October 17, 2024

Buy now

9 राज्यों की 12 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव का ऐलान, जानें- कब डाले जाएंगे वोट


चुनाव आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है। बुधवार को आयोग की घोषणा के मुताबिक उपचुनाव 3 सितंबर को होंगे। 10 राज्यसभा सदस्यों के हालिया लोकसभा चुनावों में निर्वाचित होने से ये दस सीटें खाली हुई थीं, जबकि दो अन्य रिक्तियां राज्यसभा सांसदों के इस्तीफे से हुई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी, जबकि नामांकन 21 अगस्त तक होगा। 22 अगस्त को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन शाम में मतगणना भी होगी। उप चुनाव 6 सितंबर से पहले संपन्न हो जाना चाहिए। बता दें कि जो राज्यसभा सदस्य लोकसभा चुनावों में चुनकर आए हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (महाराष्ट्र), दीपेंद्र सिंह हुडा (हरियाणा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (राजस्थान) शामिल हैं। इनके अलावा बीआरएस सांसद के.केशव राव ने 5 जुलाई को और बीजेडी सांसद ममता मोहंता ने 31 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि उप चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन का ही उपयोग मतपत्र पर वरीयताओं को चिह्नित करने के लिए किया जा सकेगा।

आयोग के मुताबिक जिन 9 राज्यों की 12 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें असम की दो, बिहार की दो, महाराष्ट्र की दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है। बिहार से लोकसभा चुनाव जीतने वालों में राजद की मीसा भारती और भाजपा के नवादा से सांसद विवेक ठाकुर तो असम से कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनोवाल हैं। इनके अलावा त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब भी लोकसभा चुनाव जीतने वालों में शामिल हैं। इनके इस्तीफे से ये सीटें खाली हुई हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,713FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles