7200 करोड़ की दौलत का मालिक, जिसके एक बार कहने पर अहान को मिल गई ‘सैयारा’

7200 करोड़ की दौलत का मालिक, जिसके एक बार कहने पर अहान को मिल गई ‘सैयारा’

अहान पांडे चिक्की पांडे के बेटे हैं, जो कि चंकी पांडे के भाई हैं. अहान के डेब्यू को लेकर काफी वक्त से सवाल उठाया जा रहा था. हालांकि, अहान ने ‘सैयारा’ से कमाल का डेब्यू किया है, फिल्म के लीड एक्टर्स की एक्टिंग को लेकर लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.