6 साल की अफगान लड़की की 45 साल के शख्स से शादी, तालिबान के फैसले से सलाखों के पीछे पहुंचे पति और बाप

6 साल की अफगान लड़की की 45 साल के शख्स से शादी, तालिबान के फैसले से सलाखों के पीछे पहुंचे पति और बाप

अफगानिस्तान से एक चौकाने वाला मामले सामने आया है. जहां एक 45 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची को खरीदकर उससे शादी की है. अमेरिका स्थित अफगान मीडिया आउटलेट Amu.tv ने बताया कि तालिबान इस खबर को सुनते ही ‘भयभीत’ हो गए और उन्होंने उस शख्स को बच्ची को घर ले जाने से रोक दिया. तालिबान ने कथित तौर पर कहा कि बच्ची को नौ साल की उम्र में अपने पति के घर लेजाया जा सकता है. ये मामला अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत से सामने आया है, जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, लेकिन अभी तक यह शादी कायम है.

हश्त-ए-सुबह डेली के मुताबिक बच्ची से शादी करने वाले व्यक्ति की पहले से ही दो पत्नियां हैं, बच्ची से शादी करने के लिए उसने लड़की के परिवार को शादी के बदले पैसे दिए. तालिबान ने बच्ची के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

तालिबान के शासन में बढ़े बाल विवाह

2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से देश में बाल विवाह और जबरन विवाह में वृद्धि देखी गई है. अफगानिस्तान में बाल विवाह पहले से ही ज्यादा हैं. तालिबान की ओर से महिलाओं पर लगाए कई प्रतिबंधों ने इनको और बढ़ा दिया है. हालांकि तालिबान ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं और इन्हें रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महिला एजेंसी ने पिछले साल बताया था कि इन प्रतिबंधों की वजह से देश भर में बाल विवाह में 25 फीसद और बच्चे पैदा करने की दर में 45 फीसद बढ़ गई है. यूनिसेफ का कहना है कि अफगानिस्तान में बाल बंधुओं की संख्या दुनिया भर में सबसे ज्यादा है.

लड़कियों का हो रहा सौदा

20 साल के युद्ध के बाद और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से अफगानिस्तान गरीबी से उभर नहीं पाया है. अफगान के कुछ दूर दराज के इलाकों में आज भी लड़कियों का सौदा वलवार के लिए किया जाता है, एक ऐसी कीमत जो अक्सर उनके रूप, स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर के आधार पर उनके परिवार को दी जाती है. गरीब लोग अक्सर पैसे के लिए अपनी बच्चियों को बेचने पर मजबूर हैं.

एक गांव के एक्टिविस्ट महबूब ने द अफगान टाइम्स को बताया, “हमारे गांव में कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने पैसों के लिए अपनी बेटियों को बेच दिया है. कोई उनकी मदद नहीं करता. लोग हताश हैं.”