हाल ही में जानकारी मिली कि अहान पांडे को बड़ी फिल्म मिल गई है. जिसे YRF वाले ही बना रहे हैं. साथ ही इस एक्शन फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. जो सलमान खान के साथ खूब धमाल मचा चुके हैं. वहीं अहान पांडे के अपोजिट शरवरी वाघ होंगी, जो पहले ही YRF के साथ अल्फा में काम कर रही हैं.
अहान की तैयारी शुरू, कहां चले गए?
हाल ही में अहान पांडे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, वो अगली फिल्म का शूट करने के लिए निकल गए हैं. अब वो अली अब्बास जफर की फिल्म का काम करेंगे. अपने रिकॉर्ड बेक्रिंग डेब्यू के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म होगी. सबसे बड़ी बात है कि यह उनकी सॉलिड डील होने वाली है. क्योंकि अली अब्बास जफर ने पहले भी कई सुपरस्टार्स की एक्शन फिल्म में साथ काम किया है. उनका नाम आते ही सलमान खान का टाइगर वाला अंदाज याद आ जाता है. साथ ही उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसमें वो अपने फैन्स के साथ नजर आए हैं.
दरअसल अहान पांडे को लेकर फैन्स के बीच जैसा माहौल बना है. ऐसे में आदित्य चोपड़ा भी उनकी सफलता को भुनाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें एक नए अंदाज में पेश करना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. अहान पांडे के लिए उससे भी बड़ा मौका शरवरी के साथ होगा. क्योंकि वो पहले ही कई फिल्मों से धमाल मचा चुकी हैं. दरअसल एक्ट्रेस अल्फा में काम कर रही हैं. जो इस साल अच्छा परफॉर्म करती है, तो आगे के लिए मामला सेट हो जाएगा.
कहां हो रहा है फिल्म का शूट?
अहान पांडे इस अपकमिंग फिल्म का शूट कहां करने वाले हैं. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. पर उम्मीद हैं कि मेकर्स जल्द ही ऑफिशियल तौर पर फिल्म का ऐलान कर देंगे. साथ ही कोई पोस्टर भी सामने आएगा. ऐसा फैन्स लगातार डिमांड कर रहे हैं.