44 की श्वेता तिवारी से बस 4 साल छोटी हैं गोविंदा की ये भांजी, ग्लैमर में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर, पति के साथ मना रहीं छुट्टी

44 की श्वेता तिवारी से बस 4 साल छोटी हैं गोविंदा की ये भांजी, ग्लैमर में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर, पति के साथ मना रहीं छुट्टी



पिछले साल आरती ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी कर ली थी और आज उनके साथ हैपिली मैरिड लाइफ जी रही हैं. आरती इन दिनों वैकेशन्स पर हैं और वहां से कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं.इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू टफ समय में मेरा हाथ पकड़े रहने के लिए, जब तुमने मुझे ये बताया कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, मैं ठीक हो जाऊंगी. जब मैं हाइपर हुई और कंट्रोल में नहीं थी, तब गुरू जी का आशीर्वाद मिला.'वैसे तो आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पहले भी शेयर की और वो इसी वैकेशन्स की हैं. लेकिन आरती की लेटेस्ट तस्वीरों में वो समुद्र के बीचो बीच रोमांटिक होती दिख रही हैं.आरती सिंह और दीपक चौहान इन तस्वीरों में खुश दिख रहे हैं और एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. समुद्र के नीले पानी के बीच आरती भी स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में हैं और दीपक ने भी वाइफ से मैचिंग कलर वाले कपड़े पहने हैं.40 साल की आरती सिंह ने 38 साल के दीपक चौहान के साथ शादी की. दीपक प्रोफेशन से बिजनेसमैन हैं. आरती दीपक को काफी समय से डेट कर रही थीं और बाद में इनकी शादी हुई.25 अप्रैल 2024 को मुंबई के इस्कॉन में आरती सिंह और दीपक चौहान ने सात फेरे लिए थे. आरती ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मिस्टर एंड मिसेज चौहान.'