40 हजार एंट्री फीस… रायपुर में अश्लील पार्टी के पोस्टर पर बवाल, पुलिस ने आयोजकों को पकड़ा

40 हजार एंट्री फीस… रायपुर में अश्लील पार्टी के पोस्टर पर बवाल, पुलिस ने आयोजकों को पकड़ा


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अश्लील पार्टी (बिना कपड़ों के शामिल होने की शर्त) को लेकर बीते दिनों बड़ा विवाद हुआ है. सोशल मीडिया में जारी हुए एक पोस्टर के मुताबिक यह पार्टी 21 सितंबर को आयोजित होनी थी. जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में आने का इन्विटेशन दिया गया था. इस पार्टी की खबर आग की तरह फैली और बड़ा सियासी घमासान भी मचा. रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए इस आयोजन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि राजधानी में ऐसी प्राइवेट पार्टियां पुलिस के नाक के नीचे आयोजित होती रही हैं लेकिन आज तक पुलिस को खबर ही नहीं थी.

दरअसल पिछले हफ्ते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक अश्लील पार्टी के पोस्टर वायरल हुए थे. जिसके बाद इस पार्टी को लेकर भारी विरोध शुरू हो गया. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के आयोजन से पहले ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. आयोजकों के मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी और अन्य डिजिटल सबूत भी मिले हैं. लेकिन जिनकी गिरफ्तारियां हुई हैं उन्होंने पूछताछ में इस तरह की किसी भी पार्टी का आयोजन करने से साफ इनकार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के आयोजकों द्वारा केवल लोकप्रियता और फ्रॉड कर पैसे कमाने के लिए यह योजना बनाई थी. जिस अश्लील पार्टी के पोस्टर को लेकर खलबली मची थी उसमें ना ही किसी स्थान का जिक्र था ना ही पैसे लेने-देन को लेकर कोई जानकारी दी थी.

अश्लील पार्टी में एंट्री के ये थी प्रोसेस

  • पार्टी की एंट्री फीस 40,000 रुपए थी, और इसमें रातभर रुकने की सुविधा थी.
  • कार्यक्रम का प्रचार इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किया जा रहा था.
  • एक लिंक या मैसेंजर के जरिए उनसे पैसे लेकर बाकी डिटेल बताने की थी तैयारी.
  • सूत्रों की माने तो कुछ लोगों ने सिंगल और कपल एंट्री को लेकर 20 से 40 हजार रुपये तक दिए थे.
  • ड्रग्स रैकेट में पकड़ी गईं लड़कियों का भी इस तरह की पार्टियों में इन्वॉलमेंट होता था.

सियासी और सामाजिक हलचल

इस मामले पर राज्य की राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में ऐसे आयोजन संभव हैं. वहीं भाजपा ने भी इस घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का दावा किया. साथ ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के समय होने वाले अपराधों की सूची भी गिनाई. सूत्रों की माने तो महिला आयोग ने भी इस पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और क्लबों की तालाबंदी की मांग की है. वहीं एनएसयूआई ने भी प्रदर्शन कर पुलिस पर पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद लापरवाही का आरोप लगाया.

कानूनी पहलू और एक्शन

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 79 (सार्वजनिक अशांति फैलाना), IT एक्ट की धारा 67/67A (अश्लील सामग्री) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ में अश्लील पार्टी जैसे आयोजन समाज और संस्कृति के लिहाज़ से भारी विवाद का विषय बन गए हैं. जिस पर राज्य के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में गहरी चिंता व्यक्त की गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा है कि अश्लील पार्टी आमंत्रण का प्रचार-प्रसार करने के प्रकरण में म.प्र. का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

इंस्टाग्राम पर भेजा गया पोस्ट

13 सितंबर को sinful_writer1 नाम के इंस्टा हैंडल से आयोजकों ने Raipur **** PARTY का इन्विटेशन भेजा था. जब यह इन्विटेशन वायरल हुआ तो पुलिस की निगाह इस आयोजन पर पड़ी. पुलिस ने फिलहाल इस पार्टी को रद्द करवा दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब इंस्टा आईडी की डिटेल्स निकलवाई तो पता चला कि मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.