रिसाइक्लिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1772.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। दो दिन में पॉन्डी ऑक्साइड्स के शेयरों में 30 पर्सेंट के अधिक का उछाल आया है। दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने भी कंपनी पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। डॉली खन्ना के पास पॉन्डी ऑक्साइड्स के 170000 शेयर हैं।
2 महीने में 163% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (Pondy Oxides) के शेयर पिछले 2 महीने में 163 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 19 जून 2024 को 676.60 रुपये पर थे। पॉन्डी ऑक्साइड्स के शेयर 19 अगस्त 2024 को 1772.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, 22 जुलाई 2024 से पिछले 4 हफ्ते में पॉन्डी ऑक्साइड्स के शेयरों में 98 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में कंपनी दोगुना हो गया है। पॉन्डी ऑक्साइड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1772.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 393 रुपये है।
डॉली खन्ना के पास हैं कंपनी के 170974 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना के पास पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के 170974 शेयर या कंपनी में 1.31 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का है। अगर दूसरे इनवेस्टर्स की बात करें तो संगीता एस के पास कंपनी के 230000 शेयर और रमेश शांतिलाल टोलत के पास पॉन्डी ऑक्साइड्स के 148714 शेयर हैं।
216% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 216 पर्सेंट बढ़ा है। पॉन्डी ऑक्साइड्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 पर्सेंट बढ़कर 445 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 76 पर्सेंट बढ़कर 24 करोड़ रुपये रहा है।