कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक नाम आफताब शिवदासानी का भी है. वो पिछले 26 सालों से लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. उससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी काम किया. अब आफताब अपनी एक फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार आफताब ने अपने करियर में 17 फ्लॉप फिल्में दी हैं. वहीं अब वो जिस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं, उस फिल्म का पिछला पार्ट भी फ्लॉप ही रहा था. यहां बात हो रही है ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की.
फ्लॉप रहा था तीसरा पार्ट
डायरेक्टर इंद्र कुमार साल 2004 में ‘मस्ती’ के नाम से फिल्म लेकर आए थे, जिसमें आफताब शिवदासानी के साथ विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और अजय देवगन भी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. साल 2013 में मेकर्स ‘ग्रैंड मस्ती’ के नाम से दूसरा पार्ट लेकर आए थे. लोगों को ये फिल्म भी पसंद आई थी और सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, साल 2016 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के नाम से जब तीसरा पार्ट आया तो वो बॉक्स ऑफिस पर पिट गया.
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट लाने की तैयारी कर ली है, जिसका टाइटल ‘मस्ती 4’ होने वाला है. एक बार फिर आफताब इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनके साथ विवेक और रितेश भी एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी में दिखेंगे.
शूटिंग और रिलीज अपडेट
इस बार फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्टर नहीं कर रहे हैं बल्कि ये जिम्मा मिलाप मिलन जावेरी निभाएंगे. मिलाप पहले ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्में डायेरक्ट कर चुके हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया कि तेजी के साथ इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और मेकर्स इसे 2026 के मिड में रिलीज करना चाहते हैं.
अब देखना होगा कि मिलाप मिलन बतौर डायरेक्टर कैसा कमाल दिखाते हैं. फिल्म का तीसरा पार्ट भले ही फ्लॉप हो गया था, लेकिन इस फ्रेंचाइजी की लोगों के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी है.

