अक्सर किसी न किसी स्टार्स के वजन कम करने की खबरें सामने आती रहती हैं. वेट लॉस करने के लिए सितारे अपनी बॉडी के हिसाब से स्पेशल डाइट फॉलो करते हैं, वर्कआउट करते हैं, ट्रेनर रखते हैं. यानी वजन घटाने में अच्छा खास पैसा खर्च होता है. हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्ट चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने बिना एक रुपया खर्च किए 16 किलो वजन घटा लिया था.
ये बात है साल 1992 की. उन्हें गुजराती फिल्म “हुन हुंशी हुंशीलाल” में काम करने का ऑफर मिला था. इस फिल्म में उन्हें वैज्ञानिक का रोल करना था. कैरेक्टर की डिमांड के हिसाब से उन्हें अपना वजन कम करना था. और उन्होंने बिना कोई स्पेशल रूटीन फॉलो किए अपना वजन कम कर लिया था.
दिलीप जोशी का रूटीन
इस बारे में दिलीप जोशी ने खुद साल 2023 में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि दौड़ना उनकी रूटीन का हिस्सा था. वो जब काम पर जाते थे तो स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलते थे. उसके बाद वो मरीन ड्राइव होते हुए ओबेरॉय होटल तक दौड़ते हुए जाते थे और फिर दौड़ते हुए लौटते थे.
ऐसा करने में उन्हें 45 मिनट लगते थे. ऐसा करके 45 दिनों में उनका 16 किलो वजन कम हो गया था. दिलीप जोशी ने भले ही वजन कम करने पर पैसा खर्च नहीं किया था, लेकिन डेडिकेशन के साथ उन्होंने बस रनिंग पर फोकस किया था.
‘तारक मेहता’ से मिली पहचान
उस समय दिलीप जोशी ज्यादा पॉपुलर नहीं थे. हालांकि, वो डटे रहे, रोल की डिमांड पूरी करते गए और आज उनकी गिनती छोटे पर्दे के बड़े एक्टर्स में होती है. साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शुरू हुआ था. इसमें उन्हें जेठालाल का रोल मिला. इस रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. 17 साल से वो लगातार इस शो का हिस्सा हैं और लोगों का मनरोंजन कर रहे हैं. आज लोग उन्हें दिलीप जोशी से ज्यादा जेठलाला के नाम से ही जानते हैं.