12वीं में लाएं इतने नंबर, फिर पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, क्या है योजना और कैसे मिलता है लाभ?

12वीं में लाएं इतने नंबर, फिर पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, क्या है योजना और कैसे मिलता है लाभ?

मध्य प्रदेश सरकार “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” चला रही है. ये योजना प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. ये योजना उन छात्रों के लिए वरदान है, जो 12वीं कक्षा में शानदार नबंर लेकर आए हों और जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में हुआ हो. योजना के तहत ऐसे छात्रों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद मिलती है.

अगर आपके बच्चे ने 12वीं कक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं और अब आपको उसके आगे की पढ़ाई और कॉलेज की फीस की चिंता सता रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” उच्च शिक्षा पाने का शानदार अवसर देती है. योजना के अंतर्गत हर साल हजारों छात्र-छात्राओं को सरकार स्कॉलरशिप देती है.

पूरी फीस का भुगतान सरकार करती है

सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, एजुकेशन, और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इस योजना के तहत जिन छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है, उनकी पूरी फीस का भुगतान सरकार कॉलेज को करती है. इस योजना का लाभ वही उठा सकता है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

साथ ही उस छात्र या छात्रा के परिवार की सालान आय 8 लाख रुपए से ज्यादा न हो. इसके अलावा, छात्र या छात्रा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रथम वर्ष में प्रवेश लें. मेडिकल छात्रों के लिए नीट और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए जेईई मेन्स में निर्धारित रैंक जरूरी है. इतना ही नहीं छात्र या छात्रा के 12वीं में एमपी बोर्ड से कम से कम 75 या सीबीएससी सहित अन्य बोर्ड से 85 फीसदी अंक हों.

कहां-कहां लागू होती है योजना

यह योजना राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs), राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLUs), एम्स और अन्य केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्राइवेट संस्थानों में भी लागू होती है. इस योजना के तहत बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, बीए, एलएलबी, बीबीए और बीएड जैसे कोर्सेस कवर किए जाते हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • छात्र या छात्रा मेधावी योजना के लिए आवेदनmmvy.mp.gov.in पोर्टल पर करें.
  • छात्र या छात्रा अपनी 12वीं की मार्कशीट, प्रवेश परीक्षा का परिणाम, एडमिशन लेटर और आय प्रमाण पत्र अपलोड करें.
  • एक बार आवेदन सत्यापित हो जाने के बाद छात्र का नाम मेधावी सूची में शामिल हो जाता है.
  • इसके बाद सरकार सीधे संस्थान को फीस का भुगतान करती है.