मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, कथावाचक के कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) चर्चा में हैं. इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयानों के लेकर चर्चा में रहे हैं. राधा रानी पर विवादास्पद टिप्पणी करने पर प्रेमानंद महाराज ने कई संतों ने नाराजगी जताई थी. प्रदीप मिश्रा की कथा, विवादास्पद बयान को लेकर अक्सर नाराजगी सामने आती रही है. वहीं कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक कथा के लिए कितनी पीस लेते हैं. इसको लेकर भी लोगों के मन में सवाल उठते रहे हैं. आइए जानते हैं कि वो कितनी पीस लेते हैं…
प्रदीप मिश्रा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कथा सुनाने के लिए जाते हैं. एक कथा के लिए कतनी पीस लेते हैं, इसकी सही जानकारी सार्वजनिक रुप से खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने नहीं दी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो एक कथा के लिए 7 लाख से 24 लाख रुपए तक लेते हैं. कथा के लिए ली जा रही फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आयोजन किसी स्तर पर किया जा रहा है, और कितने दिनों तक कथा कहनी है.
सोशल मीडिया से भी होती है कमाई
पंडित प्रदीप मिश्रा की कमाई का स्रोत केवल उनकी कथा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर उनकी कथा के वीडियो से भी होती है. यूट्यूब से ही प्रदीप मिश्रा लाखों की कमाई करते हैं. उनकी एक वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं. फेसबुक पर भी प्रदीप मिश्रा का पेज है, जिस पर कई लाख सब्सक्राइबर हैं. फेसबुक पेज से भी पंडित प्रदीप मिश्रा को अच्छी कमाई होती है.
समर्थकों ने किया ये दावा
पंडित प्रदीप मिश्रा भले ही विवादों की वजह से चर्चा में रहते हों. लेकिन उनके समर्थकों का दावा है कि वो अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान करते हैं. कथावाचक प्रदीप मिश्रा एमपी के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख हैं, वो अक्सर धार्मिक कथाओं और आयोजनों को महत्व देते हैं. दावा है कि वो पढ़ाई के दौरान ही धार्मिक चीजों पर रूचि रखते थे और बारिकियों को समझने की कोशिश करते थे.