भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के लिए 5 दौर की बैठक पूरी हो गई है. लेकिन अभी तक फाइनल बात नहीं बन पाई है. 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले अब खबर आ रही है कि दोनों देशों के बीच फिर से 6वें राउड की बैठक अगस्त महीने में होगी. अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा. इससे यह बात साफ हो गई है कि डील की 1 अगस्त को तय डेडलाइन से पहले होने की संभावना बेहद कम है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी व्यापार अधिकारियों का एक दल अगस्त में भारत आएगा. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अगले दौर की वार्ता के लिए, अमेरिकी दल अगस्त के पहले दूसरे-सप्ताह में भारत आएगा.
5वें राउंड में नहीं बात
दोनों देशों के बीच पिछले हफ्ते पांचवें राउंड की बातचीत हुई थी, जिसमें ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई थी. भारत और अमेरिकी अधिकारियों ने वाशिंगटन में पांचवें दौर की व्यापार वार्ता पूरी की थी. भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने विचार-विमर्श किया था. उस राउंड में कृषि और ऑटोमोबाइल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी.
भारत की डिमांड
सरकार 26 प्रतिशत की अतिरिक्त टैरिफ को हटाने की मांग कर रही है. इसके अलावा, स्टील और एल्यूमीनियम पर 50 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर पर 25 प्रतिशत टैरिफ को कम करने की भी कोशिश कर रही है. कुछ किसान संगठनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि व्यापार समझौते में कृषि से जुड़े मुद्दों को शामिल न किया जाए. भारत प्रस्तावित व्यापार समझौते में श्रम-आधारित क्षेत्रों जैसे कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, कपड़े, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, तिलहन, अंगूर और केले के लिए टैरिफ में छूट की मांग भी कर रहा है.