अगर आप HDFC Bank के ग्रहक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. बता दें कि बैंक ने अपने खास Imperia प्रोग्राम के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहे हैं. इन नियमों के बाद Imperia ग्राहक बनने की शर्तें और कड़ी हो गई हैं.
बैंक ने साफ कहा है कि जो ग्राहक 30 जून 2025 या उससे पहले Imperia प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं, उन पर भी 1 अक्टूबर से ये नए नियम लागू हो जाएंगे. इम्पेरिया एचडीएफसी बैंक की प्रमुख प्रीमियम पेशकशों में से एक है.
Imperia बनने के लिए चाहिए कितना बैलेंस?
HDFC Bank ने Imperia में शामिल होने या बने रहने के लिए Total Relationship Value (TRV) का नया मानक तय किया है. अब Imperia ग्राहक बनने के लिए आपके और आपके परिवार के खाते मिलाकर कम से कम 1 करोड़ रुपये की TRV होनी चाहिए. अगर आपने 1 जुलाई 2025 के बाद Imperia स्टेटस लिया है या आपका स्टेटस अपग्रेड या डाउनग्रेड हुआ है, तो आप पर पहले से ही ये नए नियम लागू हो चुके हैं.
TRV का मतलब है कि ग्राहक का बैंक के साथ कुल फाइनेंशियल रिलेशन कितना मजबूत है. इसमें सिर्फ सेविंग्स अकाउंट ही नहीं, बल्कि कई और चीजें जुड़ती हैं.
Imperia ग्राहकों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं?
Imperia प्रोग्राम में शामिल ग्राहकों को बैंक कई तरह की प्रीमियम सुविधाएं बिना किसी चार्ज के देता है. जैसे किसी भी ब्रांच से पैसे ट्रांसफर करना, चेक रोकने का निर्देश देना, डुप्लीकेट स्टेटमेंट या पुराना रिकॉर्ड मंगवाना, इंटरेस्ट या बैलेंस सर्टिफिकेट लेना और सिग्नेचर अटेस्टेशन और एड्रेस कन्फर्मेशन की सुविधा आदि.
पुराने नियम अभी भी मान्य
TRV के नियमों के साथ-साथ, HDFC Bank ने यह भी कहा है कि पहले से लागू कुछ शर्तें भी ग्राहकों के लिए मान्य रहेंगी. यानी अगर आप TRV की शर्त नहीं पूरी करते हैं, लेकिन आपके करेंट अकाउंट में 15 लाख रुपये की औसत तिमाही बैलेंस है या सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपये की औसत मासिक बैलेंस तो आप Imperia में बने रह सकते हैं.
इसके अलावा सेविंग्स, करेंट और फिक्स्ड डिपॉजिट को मिलाकर 30 लाख रुपये का औसत मासिक बैलेंस या अगर आपका HDFC कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट है और उसमें हर महीने 3 लाख रुपये या उससे ज्यादा की सैलरी आती है तो भी आप इम्पेरिया बने रह सकते हैं.