होली से पहले आई Ladli Behna Yojana की 22वीं किस्त

मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस लाड़ली बहना योजना की मार्च 2025 की 22वीं किस्त जारी कर दी, होली के पहले यह राशि मिलने से बहनों में खुशी की लहर है।

55।95 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए काफी खुशियों से भरा रहा। एक तरफ जहां सीएम डॉ मोहन यादव ने मार्च 2025 की 22वीं किस्त 1.27 करोड़ रुपये लाड़ली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। साथ ही उज्जवला योजना के अंतर्गत 26 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 55.95 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। मप्र की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की।

डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए ट्रांसफर किए यह राशि लगभग 1552.73 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। उज्ज्वला योजना की गैस कनेक्शनधारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर की गई।

महिलाओं की नियुक्ति के प्रमाण पत्र दिए

सीएम ने कहा, महिला बाल विकास, पुलिस विभाग और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग का संयुक्त आयोजन किया गया। इसमें नई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। महिलाओं की नियुक्ति के प्रमाण पत्र दिए गए।

दीदियों को लखपति भी बना रहे हैं

सीएम ने कहा है कि हमारी भाजपा की सरकार दीदियों को लखपति बनाने का काम भी तेजी से कर रही है। सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 200 से ज्यादा ई-साइकिल दी गईं। लाड़ली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को राशि ट्रांसफर की गई। मुझे बताया गया है कि स्व-सहायता समूह के माध्यम से हमारे प्रदेश में लखपति दीदियां बनी हैं। नारी सशक्तिकरण को लेकर जो भी हो सकता है हमारी सरकार कर रही है।

‘आजीविका अनुभूति’ का विमोचन

सीएम के द्वारा मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के डिजिटल ई-न्‍यूज लैटर ‘आजीविका अनुभूति’ का विमोचन किया जाएगा। सीहोर जिले के समूह सदस्‍यों को आने जाने के लिए 200 ई-साइकिल का वितरण, प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों भोपाल, इन्‍दौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन एवं धार में जैविक हाट बाजारों का शुभारंभ करेंगे।वित्‍तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ, दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाय) अंतर्गत विशेष रूप से युवितयों के लिये 05 प्रशिक्षण बैच की शुरूआत करेंगे।

Related Articles

Latest Articles