खाने परोसने में हुई थी देरी
मिली जानकारी के अनुसार, घटना से तीन दिन पहले आरोपी युवक का होटल के वेटर से खाना परोसने में देरी को लेकर विवाद हुआ था. उस समय आरोपी ने वेटर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. आज मंगलवार दोपहर आरोपी युवक फिर होटल पहुंचा. इस बार उसके हाथ में पिस्टल थी. जैसे ही उसने होटल संचालक अश्विनी कुमार को देखा, उसने एक के बाद एक चार राउंड फायर कर दिए. जैसे ही आरोपी ने पिस्टल तानी, दुकान संचालक नीचे बैठ गए नहीं तो बड़ी घटना घट जाती.
CCTV में कैद हो गई घटना
वहीं गोलीबारी की यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवक होटल में घुसते ही कैश काउंटर में जाता है और गोली चलाना शुरू कर देता है, जिससे वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी जान बचाने के लिए भाग खड़े होते हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी ने स्टाफ के साथ पहले भी की थी मारपीट
घटना की सूचना पर विधायक अभिलाष पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जबलपुर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस-प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हो रहा है. दुकान संचालक अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले भी स्टाफ से मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी. वहीं चौकी प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी ने कहा कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर संस्कारधानी जबलपुर में गुंडाराज पर कब लगाम लगेगी.